Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saint Premanand: 'न तो संत प्रेमानंद को भक्त देख सकेंगे और न ही सुन सकेंगे' आखिर क्यों बोलने पड़े ये कड़े शब्द

    Saint Premanand Baba News नए साल पर वृंदावन में भक्तों की भीड़ से हालात बिगड़ गए जिस पर संत प्रेमानंद ने नाराजगी जताई और चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा ऐसी उदंडता देखने को मिली तो वे कठोर कदम उठाएंगे। संत प्रेमानंद ने श्रद्धालुओं से अनुशासन का पालन करने की अपील की है। बता दें कि प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब है और उनकी डायलिसिस होती है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 06 Jan 2025 11:20 AM (IST)
    Hero Image
    Saint Premanand Maharaj: वृंदावन के संत हैं प्रेमानंद महाराज।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। Saint Premanand Maharaj: नए साल पर देशभर के श्रद्धालुओं ने वृंदावन में डेरा डाला था। रात में जब संत प्रेमानंद अपने आवास से परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराधा केलिकुंज के लिए निकले तो भक्तों की भीड़ उनके दर्शन के लिए उमड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत प्रेमानंद के पास पहुंचकर फोटो लेने की होड़ में हालात बिगड़ गए। आपाधापी और धक्का मुक्की के माहौल में शिष्य परिकर व पुलिस ने बड़ी मुश्किल से संभालते हुए उन्हें आश्रम तक पहुंचाया। इस पर संत प्रेमानंद ने नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि इस तरह की उदंडता अगर पुन: देखने को मिली तो वे कठोर कदम उठाएंगे।

    न तो संत प्रेमानंद को भक्त देख सकेंगे और न ही सुन सकेंगे। संत प्रेमानंद ने श्रद्धालुओं से अनुशासन का पालन करने की अपील की है। इस तरह का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    श्रद्धालुओं से की है अपील

    श्रीराधा केलिकुंज में प्रवचन के दौरान संत प्रेमानंद ने देशभर के श्रद्धालुओं से अपील की कि उन्हें किसी तरह का नाटक नहीं चाहिए। उनकी दोनों किडनी फेल हैं, जो भी चल रहा है भगवत कृपा से चल रहा है। आप लाभ ले रहे हैं, लेते रहो। नए साल पर जो धक्का-मुक्की, रौंदते हुए वीडियो बनाने को भागना उचित नहीं था। आपको जीवन का मंगल करना है, तो अवसर है लाभ ले लो। इस तरह की उदंडता कतई बर्दाश्त नहीं।

    कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे

    संत प्रेमानंद ने कहा, कि ऐसा हुआ तो उन्हें देखने और सुनने से श्रद्धालु वंचित रह जाएंगे। कोई भी दंडवत नहीं कर सकेगा, जिसे जहां बैठने का निर्देश मिले, वहीं बैठ जाएं। हमारी बात नहीं सुनी गई तो हम कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे। हम आपके परम मंगल और कल्याण की कामना के साथ ही ऐसा कर रहे हैं।

    प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी हैं खराब

    श्रीहित प्रेमानंद महाराज का आश्रम राधा निकुंज वृंदावन के रमणरेती मार्ग पर है। उनके देश भर में लाखों की संख्या में अनुयायी हैं। करीब डेढ़ दशक से उनकी दोनों किडनी खराब हैं, उनकी नियमित डायलिसिस होती है। करीब डेढ़ वर्ष पहले उनसे आशीर्वाद लेने के लिए क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे थे। ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, तो बड़े-बड़े लोग उनसे आशीर्वाद लेने आने लगे।

    सुबह दर्शन के लिए उमड़ते हैं भक्त

    प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए रात दो बजे ही वृंदावन के परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालु जुटने लगते हैं। वह अपने आश्रम से शिष्यों के साथ पैदल परिक्रमा को प्रतिदिन निकलते हैं, इससे पहले ही सड़कों पर उनके दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में अनुयायी पहुंच जाते हैं।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच कोल्ड डे का अलर्ट, पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी के आसार

    ये भी पढ़ेंः 'देह व्यापार कराना चाहता है पति, कहता है दूसरों से संबंध बनाओ...' पत्नी के आरोपों से बरेली पुलिस भी हैरान