मुश्किल में सफर: फरवरी तक 18 ट्रेनें निरस्त, सप्ताह में चार दिन ही चलेगी हमसफर
कोहरे के कारण रेलवे ने 53 ट्रेनों का संचालन प्रभावित किया है। इनमें से 18 ट्रेनें फरवरी तक निरस्त रहेंगी जबकि 35 ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए हैं। गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन ही चलेगी। दिल्ली आवागमन करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ेगी।यात्रियों को सफ़र करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। त्योहार और लग्न के बाद भी यात्रियों की मुश्किलें कम होने वाली नहीं हैं। रेलवे प्रशासन ने कोहरे का हवाला देते हुए दो दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक 53 ट्रेनों का संचालन प्रभावित कर दिया है। इनमें से फरवरी तक गोरखपुर-आनंदविहार टमिनस साप्ताहिक सहित 18 ट्रेनें निरस्त हैं। जबकि, पाटलिपुत्र और बाघ एकसप्रेस सहित 35 ट्रेनों के फेरे कम कर दिए गए हैं। गोरखपुर-आनंदविहार हमसफर एकसप्रेस सप्ताह में चार दिन ही चलेगी। उसमें भी 26 दिन निरस्त ही रहेगी। दिल्ली आवागमन करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ेगी।
निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
- सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 02 दिसम्बर से 27 फरवरी, 2025 तक।
- सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 12596 आनन्द विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस 03 दिसम्बर से 28 फरवरी तक।
- सप्ताह में एक दिन चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 05 दिसम्बर से 27 फरवरी तक।
- सप्ताह में एक दिन चलने वाली 15058 आनन्द विहार टर्मिनल-गोपुर एक्सप्रेस 04 दिसम्बर से 26 फरवरी तक।
- प्रतिदिन चलने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस 02 दिसम्बर से 01 मार्च तक।
- प्रतिदिन चलने वाली 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक।
- प्रतिदिन चलने वाली 14213 वाराणसी जं.-बहराइच एक्सप्रेस 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी।
- प्रतिदिन चलने वाली 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस 02 दिसम्बर से 01 मार्च तक।
- सप्ताह में दो दिन चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस 05 दिसम्बर से 27 फरवरी।
- सप्ताह में दो दिन चलने वाली 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस 03 दिसम्बर से 25 फरवरी तक।
इसे भी पढ़ें-मुकेश अंबानी का पार्टनर बनाने का दिया ऑफर, ठग लिए साढ़े चार लाख रुपये
इन कुछ प्रमुख ट्रेनों के फेरों में की गई है कटौती
- 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर व 01, 03ृ, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27 29, 31 जनवरी, 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 01, 02, 04, 06, 08, 09, 11, 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर व 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26, 27, 29, 31 जनवरी, 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 एवं 28 फरवरी को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 01, 08, 15, 22, 29 दिसम्बर एवं 05, 12, 19, 26 जनवरी तथा 02, 09, 16, 23 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर एवं 07, 14, 21, 28 जनवरी और 04, 11, 18, 25 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 02, 03, 04, 09, 10, 11, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 31 दिसम्बर, 2024, 01, 06, 07, 08, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 27, 28, 29 जनवरी, 2025 एवं 03, 04, 05, 10, 11, 12, 17, 18, 19, 24, 25, 26 फरवरी को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 02, 03, 04, 09, 10, 11, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 दिसम्बर, 2024, 01, 06, 07, 08, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 27, 28, 29 जनवरी, 2025 एवं 03, 04, 05, 10, 11, 12, 17, 18, 19, 24, 25, 26 फरवरी को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसम्बर व 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23 एवं 26 फरवरी को निरस्त। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26, 30 दिसम्बर व 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 जनवरी, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 फरवरी को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 15903 डिब्रूगढ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसम्बर, 2024, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ एक्सप्रेस 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसम्बर, 2024, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी एवं 02 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 15909 डिब्रूगढ-लालगढ़ एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 दिसम्बर, 2024, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08, 15 एवं 22 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 2024, 07, 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 02 दिसम्बर, 2024 से 27 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
- 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 03 दिसम्बर, 2024 से 28 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निरस्त रहेगी। शेष तिथियों में पूर्ववत चलेगी।
ट्रेनों में लगाई गईं 857 फाग सेफ डिवाइस
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार पूर्वोत्तर रेलवे में कुल 857 फॉग सेफ डिवाइस की व्यवस्था की गई है, जिनमें से लखनऊ मंडल में 315, इज्जतनगर मंडल में 193 तथा वाराणसी मंडल में 349 फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-जुबैर पर देश की संप्रभुता व एकता को खतरे में डालने का आरोप, तीन दिसंबर को होगी सुनवाई
कोहरे के दौरान सुरक्षित, संरक्षित एवं अपेक्षाकृत तेज ट्रेन संचालन में आधुनिक जीपीएस आधारित फॉग सेफ डिवाइस का महत्पूर्ण योगदान है। इस डिवाइस के उपयोग में आने के पूर्व कोहरे के दौरान अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटा अनुमेय थी। जबकि फॉग सेफ डिवाइस के लग जाने के बाद अधिकतम अनुमेय गति 75 किमी प्रति घंटा हो गई।
पहले की तुलना में अब ट्रेनें कोहरे के दौरान 25 प्रतिशत ज्यादा गति से चल सकती हैं। इस फॉग सेफ डिवाइस से लोको पायलटों का भरोसा बढ़ा है तथा आगामी सिगनल की जानकारी इस डिवाइस के माध्यम से मिलते रहती है। इससे एक लाभ यह भी मिला है कि अब फॉग सिगनल मैन भेजने की आवश्यकता भी खत्म हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।