Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: झोपड़ी में सो रहे दुकानदार पर कहर बनकर टूटा ट्रैक्टर-ट्राली, नहीं पता था मिलेगी ऐसी दर्दनाक मौत

    Updated: Sun, 11 May 2025 01:21 PM (IST)

    Gorakhpur Accident News उत्तर प्रदेश के चौरी चौरा के फुलवरिया गाँव में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली एक चाय की दुकान पर चढ़ गई जिससे झोपड़ी में सो रहे 25 वर्षीय दुकानदार अभिषेक जायसवाल की मौत हो गई। अवैध खनन से मिट्टी लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली के चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया है।

    Hero Image
    सो रहे दुकानदार को ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचला। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुंडेरा बाजार। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।चाय की दुकान चलाकर युवक अपनी व परिवार की जीविका चलाता था।पुलिस ने मिट्टी लदी ट्राली व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।चालक की तलाश चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुलवरिया गांव में रहने वाले 25 वर्षीय अभिषेक जायसवाल छबैला मोड़ पर चाय की दुकान चलाता था।शुक्रवार की रात झोपड़ी में सो रहा था। रात करीब एक बजे मोहम्मदपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई और अभिषेक को कुचल दिया।

    हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया। अभिषेक के भाई उदय ने अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन का खेल लंबे समय से चल रहा है और रात के समय ट्रैक्टर-ट्राली तेज रफ्तार में चलती हैं।

    दुकानदार की मौत से हड़कंप। जागरण


    इसे भी पढ़ें- UP News: सराफा की दुकान में लूट करने वाले दो बदमाश महराजगंज में गिरफ्तार, कई दिनों से चल रही थी तलाश

    घर में मातम, गांव में शोक 

    अभिषेक अविवाहित था और दुकान चलाकर अपने परिवार की जीविका चलाता था। हादसे की खबर मिलने के बाद पहुंचे स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है और लोग दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    इसे भी पढ़ें- युद्ध विराम घोषणा के बाद भी भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें