Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय फलक पर चमक बिखेरेंगे गोरखपुर जिले के चार खिलाड़ी, आर्थिक अभाव के बावजूद हौसले बुलंद

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:39 PM (IST)

    गोरखपुर के होनहार खिलाड़ियों ने बरेली में आयोजित 69वीं माध्यमिक विद्यालयी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। आदित्य टेबल टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए वहीं ट्विंकल चौहान सिया राय और शमीमा ने बैडमिंटन में यूपी टीम में जगह बनाई। आर्थिक तंगी के बावजूद आदित्य ने सफलता पाई। ये सभी खिलाड़ी दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

    Hero Image
    ट्विंकल चौहान, आदित्य और शमीमा । जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिले के होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बरेली के डोरी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में नौ से 11 सितंबर तक आयोजित 69वीं माध्यमिक विद्यालयी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोरखपुर मंडल के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें राष्ट्रीय महात्मा राव स्मारक इंटर कालेज के कक्षा नौ के छात्र आदित्य अंडर-14 राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। वहीं, नेहरू इंटर कालेज पिपराइच की कक्षा 12 की छात्रा ट्विंकल चौहान व जनता इंटर कालेज, दुबौली में कक्षा आठ की छात्रा सिया राय ने अंडर-19 बालिका बैडमिंटन वर्ग में यूपी टीम में जगह बनाई है।

    इसके साथ ही नेहरू इंटर कालेज की छात्रा शमीमा ने अंडर-17 बालिका बैडमिंटन वर्ग में अपनी जगह पक्की कर ली है। चयनित ये खिलाड़ी नवंबर में दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी चमक बिखरेंगे।

    जनपद के गुलरिहा बाजार स्थित महात्मा राव स्मारक इंटर कालेज के कक्षा नौ के छात्र आदित्य ने आर्थिक तंगी के बावजूद मेहनत और जुनून के बल पर यह मुकाम पाया। पिता गुजरात में पेंटिंग का काम करते हैं और परिवार का एकमात्र सहारा हैं।

    आदित्य ने बताया कि उनके कोच संजय शर्मा निश्शुल्क प्रशिक्षण देते हैं और जरूरत पड़ने पर आर्थिक सहयोग भी करते हैं। चयन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश चंद दुबे व खेल शिक्षक शैलेश सिंह, अवनींद्र शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त की।

    इसी तरह नेहरू इंटर कालेज पिपराइच में कक्षा 12 की छात्रा ट्विंकल चौहान के पिता नंदानगर में किराने की छोटी दुकान चलाते हैं। टिंकल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को स्थापित करना और देश के लिए मेडल जीतना सपना है।

    जनता इंटर कालेज दुबौली की कक्षा आठ की छात्रा सिया राय क्षेत्रीय क्रीड़ांगन गोरखपुर में अपने कोच के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास करती हैं। चयन पर विद्यालय प्रबंधक व अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुभाष राय और खेल शिक्षक संतोष सिंह ने शुभकामनाएं दीं।

    यह भी पढ़ें- यूपी में अफसरों की टेबलों पर फाइलों की जगह लेने लगा लैपटॉप, पेपरलेस वर्किंग को मिलेगा बढ़ावा

    नेहरू इंटर कालेज की छात्रा शमीमा ने के पिता मोतीराम अड्डा में दवा की दुकान चलाते हैं। शमीमा सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में कोच अमन हैदर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेती हैं। शमीमा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने का अवसर मिला है। इसमें मेडल जीतकर आगे और बेहतर करने की कोशिश करूंगी।

    यहां तक पहुंचने के लिए आदित्य ने काफी मेहनत की है। उसकी लगन और निरंतर अभ्यास ने ही उसे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है। हमें विश्वास है कि वह आगे भी प्रदेश और देश का नाम रोशन करेगा। राष्ट्रीय स्तर पर इनके प्रदर्शन से यूपी टीम को मजबूती मिलेगी।

    -संजय कुमार शर्मा, कोच, टेबल टेनिस