यूपी के इस शहर में सुनहरी गिरोह का भंडाफोड़, धर्मस्थलों को निशाना बनाकर करते थे चोरी; अब इस मेले पर थी इनकी नजर
Gorakhpur Crime उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गोरखपुर में कुख्यात सुनहरी गिरोह का पर्दाफाश धर्मस्थलों को निशाना बनाकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता था यह गिरोह। पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 26 हजार रुपये सोने का कंगन और एक वाहन बरामद हुआ है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। झांसा देकर गहने चुराने व लूट करने वाले 'सुनहरी गिरोह' का पर्दाफाश करते हुए इसके सात सदस्यों को कैंट थाना पुलिस ने शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया। ये देश के सभी प्रमुख धर्मस्थलों पर चोरी व लूट कर चुके हैं। खिचड़ी मेले में चोरी की योजना लेकर यह गिरोह गोरखपुर आया था। आरोपितों के कब्जे से 26 हजार रुपये, सोने का कंगन और एक वाहन बरामद हुआ।
पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपित शनिवार को सरदार ढ़ाबे के पास पकड़े गए। इनकी पहचान नागपुर जिले के कन्हान थाना क्षेत्र के पटेलनगर में रहने वाली ज्योति प्रसाद, गरीब मानकर, अरुणा, प्रीति, कविता, बबीता और संगीता के रूप में हुई।
गिरफ्तारी के बाद जब उनसे पूछताछ की गई, तो गिरोह के कई कारनामे सामने आए। आरोपिताें ने बताया कि पहले भी गोरखपुर जा चुके हैं। 19 अक्टूबर को धनतेरस के दिन गोलघर इलाके में खरीदारी कर ई-रिक्शा से घर जा रही एक महिला के पर्स से सोने की चेन निकाल ली थी।
इसे भी पढ़ें- No Helmet No Fuel: यूपी में सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक, हर दोपहिया वाहन चालकों को इस नियम का करना होगा पालन
गिरोह की महिलाएं ई-रिक्शा में सवार होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम देती थीं, जबकि उनके साथी गाड़ी लेकर पीछे-पीछे चलते थे। आरोपितों ने बताया कि उनके निशाने पर धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालु रहते हैं। अयोध्या, चित्रकूट, बांदा, वाराणसी, प्रयागराज और मथुरा जैसे शहरों में ये चोरी कर चुके हैं।
पुलिस को कई दिनों से थी तलाश। जागरण
गिरोह के सदस्य किराए पर कमरा लेकर रहते और शहर में ई-रिक्शा व आटो के जरिये महिलाओं के गहने और नकदी पर हाथ साफ करते। घटना के बाद उनके पुरुष साथी गाड़ी लेकर तैयार रहते थे और उन्हें फरार करा देते थे।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा किधनतेरस पर हुई घटना के बाद से यह गिरोह हमारी रडार पर था। शहर में उनकी दोबारा मौजूदगी की सूचना पर हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ये महिलाएं ई-रिक्शा और ऑटो में महिलाओं को झांसा देकर उनके गहने और नकदी चुराती थीं।
व्यापारी नेता पर डीसीएम चढ़ाने की कोशिश, पुलिस ने दर्ज किया केस
चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने खुद पर जान लेने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। घटना सीसी कैमरे में कैद हुई है।रामगढ़ताल थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
इसे भी पढ़ें- महराजगंज में कोहरे के कारण पेड़ से टकराई कार, तीन युवकों की मौत
व्यापारी नेता संजय सिंघानिया ने तहरीर में लिखा है कि वह हुंमायूपुर दक्षिणी के रहने वाले हैं,महेवा स्थित नवीन गल्ला मंडी में सिंघानिया ट्रेडिंग कंपनी के नाम से व्यापार करते हैं। शुक्रवार को दोपहर में एक बजे अपनी दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठे थे।
इसी बीच डीसीएम चालक लेने के उद्देश्य से गाड़ी मेरे ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान वह हड़बड़ा कर उठ कर भागे।इस घटना की सूचना उन्होंने फलमंडी चौकी प्रभारी को तुरंत दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।