Gorakhpur News: गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- 'माफ कर देना मम्मी-पापा'
गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना में जेईई-मेन की तैयारी कर रही अदिति मिश्रा नाम की एक छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और एक सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें अदिति ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। पुलिस अब पढ़ाई के दबाव और निजी कारणों सहित कई एंगल से जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बेतियाहाता स्थित सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जेईई-मेन की तैयारी कर रही अदिति मिश्रा नाम की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
संतकबीरनगर जिले के मिश्रौलिया गांव की रहने वाली अदिति गोरखपुर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें अदिति ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।
अदिति की रूममेट किसी काम से बाहर गई थी। दोपहर 12:30 बजे जब वह वापस लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने और खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं आया, तो हॉस्टल स्टाफ को सूचना दी गई।
अदिति- फाइल फोटो
स्टाफ ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो मजबूरन दरवाजा तोड़ना पड़ा। दरवाजा खुलते ही जो नजारा सामने आया, उसने सभी को झकझोर दिया। अदिति का शव पंखे से फंदे से लटका हुआ था।
इसे भी पढ़ें- पुलिस की बर्बरता: तख्ता नहीं दिया तो थाने में बंद कर पीटा, दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित
हॉस्टल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कमरे की तलाशी ली, जहां एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें अदिति ने लिखा है कि "मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना। मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन अब और नहीं सह सकती। आप हमेशा खुश रहना। यह मत सोचना कि आपकी वजह से मैंने ऐसा किया। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।"
इस नोट ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। अदिति ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी संबोधित किया और लिखा कि वह अब थक चुकी है और शांति चाहती है।
हॉस्टल में छानबीन करती कैंट थाना पुलिस। जागरण
गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में छात्रा का फंदे से लटकता शव मिला है। छानबीन में सुसाइड नोट बरामद हुआ। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच चल रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति साफ हो जाएगी। - अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
कोचिंग का दबाव या कोई और वजह? पुलिस जांच में जुटी
अब सवाल उठता है कि अदिति ने ऐसा कदम क्यों उठाया? क्या वह पढ़ाई के दबाव में थी या फिर कोई और वजह थी? पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें- बेटी की मौत पर पिता के नहीं रुक रहे आंसू, बोले-दहेज की मांग,तानों और मारपीट से तंग आकर मां ने बच्चों संग दी जान
- पढ़ाई का दबाव: अदिति जेईई-मेन की तैयारी कर रही थी, जो कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।
- निजी कारण: पुलिस अदिति के दोस्तों और परिवारवालों से पूछताछ कर रही है कि क्या वह किसी व्यक्तिगत परेशानी से जूझ रही थी?उसके मोबाइल फोन और इंटरनेट मीडिया अकाउंट की छानबीन चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।