पुलिस की बर्बरता: तख्ता नहीं दिया तो थाने में बंद कर पीटा, दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर-प्रदेश के कुसमौल में पुलिसकर्मियों की बर्बरता का मामला सामने आया है। आरोप है कि लकड़ी का तख्ता न देने पर दुकानदार को आधी रात में पुलिसकर्मी जबर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कुसमौल। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बेलीपार थाने के पुलिसकर्मियों की बर्बरता का मामला सामने आया है। आरोप है कि लकड़ी का तख्ता न देने पर दुकानदार को आधी रात में पुलिसकर्मी जबरन घर से उठा ले आए, थाने के कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटा। पीड़ित दुकानदार कुंदन भारती ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपना दर्द बयां किया।
बेल्ट और डंडों से पिटाई के निशान दिखाए। मामला तूल पकड़ने के बाद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने जांच के आदेश दिए।देर रात एसपी दक्षिणी की रिपोर्ट पर दारोगा सुधांशु यादव, सिपाही रामपुकार गिरि और राजीव गौड़ को निलंबित कर दिया।
जंगल दीर्घन सिंह निवासी कुंदन भारती बेलीपार थाने के पास फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात करीब एकबजे दो दारोगा और चार सिपाही उनके घर पहुंचे और बिना कोई कारण बताए उन्हें जबरन उठा ले गए। थाने में उन्हें एक ऐसे कमरे में ले जाया गया जहां सीसी कैमरा नहीं था।
.jpg)
एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने की कार्रवाई। जागरण
इसे भी पढ़ें- देह व्यापार के धंधे की मास्टरमाइंड रेशमा खान गिरफ्तार, हुक्का बार में आने वाली लड़कियों को बनाती थी शिकार
इसके बाद दरवाजा बंद कर डेढ़ घंटे तक बेल्ट और डंडों से पीटा गया। पीड़ित ने बताया कि दो महीने पहले भी पुलिसवालों ने उनकी दुकान से लकड़ी का एक तख्ता ले लिया था। जब इस बार दोबारा मांग की गई और उन्होंने मना कर दिया, तो रातभर यातना देने के बाद सोमवार सुबह शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने न केवल पिटाई की, बल्कि धमकी भी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी से कुछ कहा तो अंजाम बुरा होगा।
ई-रिक्शा से बाइक टकराने पर विवाद की भी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे विवाद की असल वजह दुकानदार के ई-रिक्शा से एक सिपाही की बाइक टकराना भी बताया जा रहा है।कहा जा रहा है कि इसी बात पर पुलिसकर्मियों ने बदला लेने के लिए उसे आधी रात पकड़कर पीटा। हालांकि, इस दावे की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: दो बच्चों को साथ लेकर महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में कोहराम
एसपी दक्षिणी मामले की जांच कर रहे हैं।प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर दारोगा व दो सिपाहियों को निलंबित किया गया है।जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। - डा. गौरव ग्रोवर,एसएसपी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।