Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: दो बच्चों को साथ लेकर महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में कोहराम

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 02:19 AM (IST)

    गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जहां एक विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ मानीराम रेलवे पुल के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया। महिला का पति हैदराबाद में है और वह गृह कलह से परेशान थी।

    Hero Image
    घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चिलुआताल क्षेत्र में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। गृह कलह से परेशान विवाहिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ मानीराम रेलवे पुल के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। महिला का पति हैदराबाद में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    डोहरिया बाजार निवासी डबलू पुत्र नारायण मजदूरी कर जीविका चलाते हैं। कुछ दिन पहले वह हैदराबाद गए थे। पत्नी पूजा (27) दो बच्चों के साथ घर पर रहती थी। सोमवार को घर में किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ था।

    दोपहर 12 बजे वह नाराज होकर वह अपने सात वर्षीय बेटे अमन और चार वर्ष की बेटी अनुराधा को लेकर घर से निकल पड़ी। बताया जाता है कि वह कई घंटों तक इधर-उधर भटकती रही। 

    अंततः शाम 5:22 बजे मानीराम रेलवे पुल के पास गोंडा-गोरखपुर डेमू ट्रेन के आगे कूदकर अपने जीवन का अंत कर लिया। पूजा और उसके बच्चों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। 

    जहां एक ओर सास-ससुर अपनी बहू और पोते-पोती को खोने के गम में बेहाल हैं, वहीं पति डबलू के लिए यह खबर किसी वज्रपात से कम नहीं है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस घटना को लेकर स्तब्ध है। नारायण ने पुलिस को बताया कि बांसगांव में पूजा का मायका है।

    स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दी सूचना

    ट्रेन चालक ने घटना की जानकारी तुरंत मानीराम रेलवे स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद चिलुआताल पुलिस मौके पर पहुंची। पूजा के पास मौजूद पर्स की तलाशी लेने पर आधार कार्ड मिला, जिसके जरिए शव की पहचान हुई। चिलुआताल थाना पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी।

    सास-ससुर के साथ रहती थी पूजा

    पूजा के पति डबलू हैदराबाद में कारपेंटर का काम करता है। घर में वह अपने सास बुटका देवी और ससुर नारायण के साथ रहती थी, लेकिन उसका चूल्हा अलग था। वह अपने बच्चों के साथ ही खाना बनाती थी। चार भाइयों में डबलू अकेला है, जो परिवार से दूर है, जबकि तीन अन्य भाई अलग-अलग रहते हैं।

    परिजनों से पता चला कि महिला दोपहर में अपने दोनों बच्चों को घर से लेकर निकली थी। गृह कलह में आत्मघाती कदम उठाने की बात सामने आयी है। पति के हैदराबाद से लौटने पर स्थिति स्पष्ट होगी। मंगलवार को महिला व उसके बच्चों का पोस्टमार्टम होगा।

    -जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी उत्तरी

    गृह कलह बनी आत्महत्या की वजह?

    परिवारवालों का कहना है कि पूजा किसी बात से बेहद आहत थी, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, असली वजह का खुलासा पति डबलू के घर आने के बाद ही हो सकेगा, जो घटना की खबर सुनते ही हैदराबाद से गोरखपुर के लिए रवाना हो गया है।

    यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: यात्रीकर अधिकारी पर हमला, सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश; जांच में जुटी पुलिस