Gorakhpur News: यात्रीकर अधिकारी पर हमला, सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश; जांच में जुटी पुलिस
गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर वाहनों की जांच कर रहे यात्रीकर अधिकारी विजय किशोर आनंद पर हमला हो गया। साथ के एक सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। असफल होने पर ट्रक मालिक चालक व छह अज्ञात मनबढ़ों ने उनके ऊपर पत्थर बरसाए। फोन पर सीओ प्रयागराज नाम से विकास नायक ने अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर वाहनों की जांच कर रहे यात्री कर अधिकारी विजय किशोर आनंद पर हमला हो गया। साथ के एक सिपाही पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। असफल होने पर ट्रक मालिक, चालक व छह अज्ञात मनबढ़ों ने उनके ऊपर पत्थर बरसाए। फोन पर सीओ प्रयागराज नाम से विकास नायक ने अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी।
सूचना पर पहुंची गगहा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। यात्रीकर अधिकारी की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने सोनभद्र के रोबर्टसगंज विशुनलाल सेमरी निवासी ट्रक मालिक इम्तियाज, चालक आरिफ, विकास नायक व छह अज्ञात पर सरकारी काम में बाधा डालने, तोड़फोड़ और धमकी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
यात्रीकर अधिकारी विजय किशोर आनंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे गगहा-बड़हलगंज मार्ग पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच ओवरलोड गिट्टी लेकर जा रहे ट्रक नंबर यूपी 53 इटी 4824 को रोका गया। जरूरी कागजात नहीं होने पर चालक आरिफ को थाने ले जाने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: पहचान छुपाने के लिए महिला के सिर को कुचला, चोट के निशान और हड्डी के टुकड़े बयां कर रहे थे क्रूरता
इसके बाद फोन कर ट्रक मालिक समेत अन्य लोगों को बुला दिया। कुछ देर बार सफेद रंग की कार नंबर यूपीएस तीन इएम 6153 से लोग पहुंचे और विवाद करने लगे। कार से उतरे एक युवक ने फोन कर जबरन बात करायी।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जागरण
उधर से बोलने वाले ने कहा कि वह प्रयागराज का सीओ विकास कुमार नायक बोल रहा है। बड़हलगंज का रहने वाला है, दोबारा इस मार्ग पर वाहन चेक नहीं करने दिया जाएगा, ट्रक को हाथ लगाने की हिम्मत किसी में नहीं है, परिवहन विभाग के सभी अधीकारी उसे जानते हैं। इसके बाद धमकी दी कि अगर ट्रक बंद करने के लिए ले गए तो जिंदा नहीं लौट पाओगे।
मनबढ़ों ने यात्री कर अधिकारी की पकड़ी कॉलर
कर अधिकारी ने बताया कि फोन काटकर उसकी बातों को अनसुना कर दिया और ट्रक को थाने ले जाने को कहा, तो मनबढ़ों ने बेलादार राउतपार मोड़ पर दोबार ट्रक रोक लिया। प्रवर्तन स्टाफ ने विरोध किया तो चालक ने सिपाही को जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह से गाड़ी के सामने से हटकर उसने जान बचाई।
इसे भी पढ़ें- तीन किशोरियों से गैंगरेप के बाद गोरखुपर में जिस्मफरोशी के धंधे का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
इसके बाद मनबढ़ों ने उनके और सिपाही के ऊपर पत्थर बरसाना शुरु कर दिया। गाड़ी में बैठकर जान बचायी तो मनबढ़ों ने उनका कालर पकड़कर बाहर खीचने का प्रयास किया, धमकी दी कि ट्रक नहीं ले जा सकते। इसी बीच सिपाही ट्रक थाने लेकर चला गया तो वह लोग भी गाड़ी से भागकर थाने पहुंचे और जान बचायी।
ट्रक पर 28 से 30 टन गिट्टी लादने का मानक है, लेकन ट्रक पर 55 से 58 टन गिट्टी लदी थी। कार्रवाई करने के लिए ट्रक को रोका तो मनबढ़ों ने हमला कर दिया, जान से मारने की धमकी दी, सीओ प्रयागराज ने भी फोन पर धमकी दी। आरोपितों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई है। -विजय किशोर आनंद, यात्रीकर अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।