Maha Kumbh 2025: गोरखपुर में स्पेशल ट्रेनें श्रद्धालुओं को बुलाने लगीं, 'आओ चलें महाकुंभ'
Maha Kumbh 2025 के चलते कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। कुछ ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्ध ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की मेला स्पेशल ट्रेनें श्रद्धालुओं को बुलाने लगी हैं, आओ चलें महाकुंभ। रविवार से मुख्यालय गोरखपुर सहित पूर्वोत्तर रेलवे के भटनी, छपरा, मऊ, बनारस, दोहरीघाट, गोमतीनगर और कासगंज से मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो गया। एक रंग की ट्रेनों में श्रद्धालुओं की श्रद्धा और आस्था का ज्वार उमड़ने-घुमडने लगा है।
महाकुंभ के संगम में डुबकी लगाने की इच्छा रखने वाल पूर्वांचल के श्रद्धालु मोटरी और गठरी लिए प्रयागराज के लिए निकल पड़े हैं। गोरखपुर से पहले दिन गोरखपुर से प्रयागराज रामबाग और झूसी के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। गोरखपुर से बनकर चलने वाली सभी ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर दो से चलाई जाएंगी।
ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर के कंट्रोल रूम से ही प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशन पर मिलने वाली यात्री सुविधाओं और सुरक्षा की लाइव निगरानी भी आरंभ कर दी है। हर एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

Maha Kumbh Mela 2025 के पीपा पुल से गुजरते श्रद्धालुओं की भीड़।-गिरीश श्रीवास्तव
इसे भी पढ़ें- यात्रियों के लिए रेलवे के नए नियम, अनारक्षित टिकट अब 15 दिन पहले कर सकेंगे बुक
रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से 28 फरवरी तक विभिन्न तिथियों के लिए प्रयागराज रामबाग के लिए दो और झूसी के लिए पांच जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है। इन ट्रेनों की समय सारिणी भी घोषित हो गई है। गोरखपुर से सहित विभिन्न स्टेशनों से करीब 150 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
आरक्षित व जनरल टिकट काउंटर, अतिरिक्त विश्रामगृह, पे एंड यूज प्रसाधन केंद्र, फूड स्टाल, वाटर बूथ, इलेक्ट्रिक लाइटिंग सिस्टम, निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष और सीसी कैमरे, मेडिकल बूथ और सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं।
.jpg)
Maha Kumbh Mela के पीपा पुल से गुजरते श्रद्धालुओं की भीड़।-गिरीश श्रीवास्तव
गोरखपुर से चलने वाली महाकुंभ स्पेशल
- 05177 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 14, 27 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11, एवं 25 फरवरी को गोरखपुर से दोपहर बाद 03:00 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए रात 01:00 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05179 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 02, 11, एवं 25 फरवरी को गोरखपुर से सुबह 10:30 बजे प्रस्थान कर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए शाम 07:50 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05183 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 29 एवं 30 जनवरी को गोरखपुर से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान कर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दोपहर बाद 02:30 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05187 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 27, 28 एवं 29 जनवरी को गोरखपुर से शाम 06:00 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए रात 02:45 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05193 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 28 एवं 29 जनवरी को गोरखपुर से रात 11:30 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दूसरे दिन सुबह 08:30 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05185 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्पेशल 13, 14, 25, 26, 27 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11 एवं 25 फरवरी को गोरखपुर से रात 08:30 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दूसरे दिन सुबह 05:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।
- 05175 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्पेशल 27, 28 एवं 29 जनवरी को गोरखपुर से रात 10:30 बजे रवानाा होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दूसरे दिन सुबह 07:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।

Maha Kumbh Mela 2025: संगम घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।-गिरीश श्रीवास्तव।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर से संगमनगरी जाना होगा बेहद आसान, 50 महाकुंभ स्पेशल को हरी झंडी
मार्ग बदलकर चलकर चलने वाली ट्रेनें
- 27 फरवरी को 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलेगी।
- 28 फरवरी तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।