Maha Kumbh 2025: गोरखपुर से संगमनगरी जाना होगा बेहद आसान, 50 महाकुंभ स्पेशल को हरी झंडी
Maha Kumbh 2025 में संगम स्नान के लिए गोरखपुर से प्रयागराज रामबाग और झूसी के लिए 50 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। गोरखपुर से रामबाग के लिए दो और झूसी के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। आवश्यकतानुसार और ट्रेनें चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनें गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से चलेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों से 150 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे प्रशासन की पहल पर रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से प्रयागराज रामबाग और झूसी के लिए दस महाकुंभ स्पेशल ट्रेन को चलाने की हरी झंडी दे दी है। रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से रामबाग के लिए दो और झूसी के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा का दी है। आवश्यकतानुसार और ट्रेनें चलाई जाएंगी।
गोरखपुर से बनकर चलने वाली सभी ट्रेनें गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो से चलाई जाएंगी। श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर गोरखपुर जंक्शन पर अतिरिक्त विश्रामालय होल्डिंग एरिया और टिकट काउंटर खोले जाएंगे। गोरखपुर, गोमतीनगर, भटनी, छपरा, थावे, कासगंज, काठगोदाम, मऊ, दोहरीघाट और बनारस सहित पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों से 150 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 14-14 कोच लगाए जाएंगे। गोरखपुर के रास्ते गोमतीनगर से झूसी के बीच 27 एवं 28 जनवरी को महाकुंभ मेला स्पेशल चलाई जाएंगी। महाकुंभ के दौरान कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया गया है।
Maha Kumbh 2025: पीपा पुल पर जाते लोग। जागरण
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025 से भरेगा सरकार का खजाना, आस्था के साथ अर्थव्यवस्था का भी होगा समागम
- 05177 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 12, 13, 14, 27 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11, एवं 25 फरवरी को गोरखपुर से दोपहर बाद 03:00 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए रात 01:00 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05178 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 13, 14, 15 एवं 29 जनवरी तथा 03, 12 एवं 26 फरवरी को झूसी से दोपहर बाद 02:15 बजे रवाना होकर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए रात 10:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05179 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 12, 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 02, 11, एवं 25 फरवरी को गोरखपुर से सुबह 10:30 बजे प्रस्थान कर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए शाम 07:50 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05180 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 12, 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 02, 11, 25 फरवरी को झूसी से रात 11:00 बजे प्रस्थान कर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए दूसरे दिन सुबह 08:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05183 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 28, 29 एवं 30 जनवरी को गोरखपुर से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान कर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दोपहर बाद 02:30 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05184 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 28, 29 एवं 30 जनवरी को झूसी से शाम 05:30 बजे रवाना होकर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया के रास्ते भोर में 03:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05187 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 27, 28 एवं 29 जनवरी को गोरखपुर से शाम 06:00 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए रात 02:45 बजे झूसी पहुंचेगी।
Maha Kumbh 2025: स्नान करने जाते लोग। जागरण
- 05188 झूसी-गोरखपुर स्पेशल 28, 29 एवं 30 जनवरी को झूसी से सुबह 06.30 बजे रवाना होकर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए शाम 04:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05193 गोरखपुर-झूसी स्पेशल 28 एवं 29 जनवरी को गोरखपुर से रात 11:30 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दूसरे दिन सुबह 08:30 बजे झूसी पहुंचेगी।
- 05194 झूसी-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल 28, एवं 29 जनवरी को झूसी से सुबह 11.00 बजे प्रस्थान कर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए रात 09:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05185 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्पेशल 12, 13, 14, 25, 26, 27 एवं 28 जनवरी तथा 02, 11 एवं 25 फरवरी को गोरखपुर से रात 08:30 बजे रवाना होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दूसरे दिन सुबह 05:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: 50 श्रद्धालुओं पर बुक होंगी रोडवेज की बसें, दो सीट मिलेंगी FREE
- 05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर स्पेशल 13, 14, 15, 26, 27, 28 एवं 29 जनवरी तथा 03, 12, एवं 26 फरवरी को प्रयागराज रामबाग से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान कर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए शाम 06:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
- 05175 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्पेशल 27, 28 एवं 29 जनवरी को गोरखपुर से रात 10:30 बजे रवानाा होकर देवरिया, भटनी, मऊ और बनारस होते हुए दूसरे दिन सुबह 07:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।
- 05176 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर स्पेशल 28, 29 एवं 30 जनवरी को प्रयागराज रामबाग से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर बनारस, मऊ, भटनी और देवरिया के रास्ते रात 09:05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।