Maha Kumbh 2025: 50 श्रद्धालुओं पर बुक होंगी रोडवेज की बसें, दो सीट मिलेंगी FREE
Maha Kumbh 2025 में श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज की बसें बुक की जा सकती हैं। एक बस में 50 श्रद्धालुओं के लिए जगह होगी और बुकिंग करने वाले ग्राम प्रधान या व्यक्ति को दो सीटें फ्री मिलेंगी। बसें श्रद्धालुओं को उनके गांव से नजदीकी कस्बे तक पहुंचाएंगी और महाकुंभ के बाद वापस कस्बे तक छोड़ेंगी। गोरखपुर से झूंसी तक का 413 रुपये किराया निर्धारित है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Maha Kumbh 2025: समूह में महाकुंभ की यात्रा करने वाले गांव के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। गांव के प्रधान या कोई भी व्यक्ति परिवहन निगम से 50 श्रद्धालु होने पर रोडवेज की एक बस बुक कर सकता है। बुक की गई बस गांव से नजदीक वाले कस्बे तक पहुंचकर श्रद्धालुओं को बैठाएगी। महाकुंभ पहुंचाने के बाद बस वापस श्रद्धालुओं को कस्बे तक छोड़ेगी।
बस बुक करने करने वाले ग्राम प्रधान या व्यक्ति को दो सीट फ्री दी जाएगी। फ्री सीट पर बुक करने वाला व्यक्ति स्वयं या किसी भी दो व्यक्तियों को निश्शुल्क महाकुंभ तक की यात्रा कर सकता है। गोरखपुर में बसों की बुकिंग शुरू हो गई है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने इस आशय का दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
जानकारों के अनुसार बसों की बुकिंग में भी यात्रियों से निर्धारित प्रति व्यक्ति किराया ही वसूला जाएगा। गोरखपुर से झूंसी तक का 413 रुपये किराया निर्धारित है। श्रद्धालुओं को बैठाने और उतारने के लिए जगह-जगह मेला प्वाइंट भी बनाए गए हैं। प्रयागराज जाने वाली रोडवेज की महाकुंभ मेला स्पेशल बसें झूंसी में रुकेंगी।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में आधा दर्जन से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा, मचा हड़कंप
मौनी अमावस्या आदि प्रमुख स्नानों पर भीड़ बढ़ने पर बसों को दुर्जनपुर में ही रोक दिया जाएगा। महाकुंभ में बसों के निर्बाध संचालन व श्रद्धालुओं को प्रयागराज तक सुगमता के साथ पहुंचाने के लिए गोरखपुर परिवहन निगम ने झूंसी (रीजनल वर्कशाप के निकट) तथा दुर्जनपुर में अस्थायी बस स्टेशन तैयार कर दिया है।
.jpg)
गोरखपुर परिक्षेत्र से 2300 महाकुंभ मेला स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। जिसमें 390 गोरखपुर परिक्षेत्र की तथा 1910 बसें यूपी के विभिन्न डिपो की होंगी, जो गोरखपुर परिक्षेत्र की 38 प्वाइंटों से होकर गुजरेंगी। यह सभी बसें भगवा रंग में एक डिजाइन की होंगी, जिसमें अधिकतर नई होंगी।
इसे भी पढ़ें-आज से 28 फरवरी तक मार्ग बदलकर चलेंगी यह छह ट्रेनें, संगमनगरी पहुंचने में होगी आसानी
मेला प्वाइंट बड़हलगंज से 140, गगहा से 30, गोरखपुर से 190, नौसढ़ से 20, हाटा से 20, कौड़ीराम से 70, मझगांवा से 20, सेंवई बाजार से 20, पडरौना से 35, कसया से 20, खलीलाबाद से 50, रुद्रपुर से 10, महराजगंज से 50, निचलौल से 20, ठूठीबारी/सिसवा से 20, पनियरा से 20, नौतनवा/आनंदनगर से 20, सोनौली से 15, गोला से 250, खजनी से 130, उरुवा से 159, कलवारी से 68, मुखलिसपुर से 50, बांसगांव से 55, बरहज से 50, लार से 20, देवरिया से 60, बांसी से 30, डुमरियागंज से 20, बस्ती से 80, बढ़नी से 30, सिद्धार्थनगर से 20, मेहदावल से 60, बेलघाट/धनघटा से 45, शोहरतगढ़ से 33 और गायघाट से होकर 10 बसें महाकुंभ मेला के लिए गुजरेंगी।
.jpg)
बस फुल होने पर चालकों व परिचालकों को मिलेगा पुरस्कार
महाकुंभ के दौरान चालकों और परिचालकों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। बस पूरी तरह फुल होने यानी सभी सीट भरने पर चालकों और परिचालकों को बस से हुए इन्कम का दो-दो प्रतिशत प्रोत्साहन के रूप में मिलेगा। चालकों और परिचालकों को यात्रियों से मधुर व्यवहार के लिए जागरूक किया जा रहा है। नशा के साथ पकड़े जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।