Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NER की पहली महिला जीएम बनीं सौम्या माथुर, आज मुख्यालय गोरखपुर में संभालेंगी कमान

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 07:32 AM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की पहली महाप्रबंधक (जीएम) सौम्या माथुर बनाई गई हैं। महाप्रबंधक सौम्या माथुर भारतीय रेल लेखा सेवा (आइआरएएस) के 1987 बैच की अधिकारी हैं। आज वह मुख्यालय गोरखपुर में कार्यभार ग्रहण करेंगी। वहीं कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण को वापस रेलवे बोर्ड दिल्ली बुला लिया है। अब वह रेलवे बोर्ड में ओएसडी का दायित्व संभालेंगे।

    Hero Image
    NER की पहली महिला जीएम बनीं सौम्या माथुर। -जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेलवे बोर्ड की अपर सदस्य (वित्त) सौम्या माथुर पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की पहली महाप्रबंधक (जीएम) बनाई गई हैं। वह बुधवार यानी आज मुख्यालय गोरखपुर में कार्यभार ग्रहण करेंगी। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सौम्या माथुर की तैनाती के साथ महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण को वापस रेलवे बोर्ड दिल्ली बुला लिया है। अब वह रेलवे बोर्ड में आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी- स्टोर (ओएसडी) का दायित्व संभालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार महाप्रबंधक सौम्या माथुर भारतीय रेल लेखा सेवा (आइआरएएस) के 1987 बैच की अधिकारी हैं। उनकी पहली नियुक्ति वडोदरा, पश्चिम रेलवे में हुई। वह अपर मण्डल रेल प्रबंधक, पश्चिम रेलवे (मुंबई सेंट्रल), मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे (जयपुर), प्रधान वित्त सलाहकार (मेट्रो रेलवे- कोलकाता) तथा प्रधान वित्त सलाहकार दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं। मंडल रेल प्रबंधक जयपुर के पद पर रहते हुए उन्होंने जयपुर स्टेशन को पूरी तरह से बदल दिया, जिसके परिणामस्वरूप जयपुर स्टेशन प्लैटिनम ग्रीन रेटिंग प्राप्त करने वाला पहला स्टेशन बन गया।

    यह भी पढ़ें, अब ट्रेनों में भी ले सकेंगे मनपसंद रेस्टोरेंट के खाने का स्वाद, IRCTC ने पूरी की तैयारी; इन स्टेशनों से होगी शुरुआत

    साथ ही जयपुर स्टेशन को स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष रेटिंग प्राप्त हुआ। सौम्या माथुर ने गांधीनगर व जयपुर को पूर्ण रूप से महिला मुख्य लाइन स्टेशन के रूप में भी सफलतापूर्वक संचालित कराया। रेलवे बोर्ड ने उन्हें बदलाव की पहल के लिए बेस्ट चेंज एजेंट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन इनिशिएटिव का विशेष पुरस्कार प्रदान किया है।