अब ट्रेनों में भी ले सकेंगे मनपसंद रेस्टोरेंट के खाने का स्वाद, IRCTC ने पूरी की तैयारी; इन स्टेशनों से होगी शुरुआत
Indian Railway IRCTC पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत जोमैटो ने दिल्ली लखनऊ कानपुर वाराणसी और प्रयागराज में यह व्यवस्था शुरू कर दी है। यात्रियों का रुझान बढ़ा तो दीपावली तक गोरखपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी जोमैटो की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को दो घंटे पहले जोमैटो पर आर्डर करना होगा।

प्रेम नारायण द्विवेदी, जागरण संवाददाता, गोरखपुर । जोमैटो के डिलीवरी ब्वाय अब स्टेशनों और ट्रेनों में भी खाना पहुंचाएंगे। रेल यात्री घर और दफ्तर की तरह सफर में भी मनपसंद नाश्ता और खाना (वेज व नान वेज) आर्डर कर सकेंगे। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने जोमैटो से अनुबंध किया है।
पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत जोमैटो ने दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में यह व्यवस्था शुरू कर दी है। यात्रियों का रुझान बढ़ा तो दीपावली तक गोरखपुर सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी जोमैटो की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को दो घंटे पहले जोमैटो पर आर्डर करना होगा। आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाते ही कैटरिंग बाक्स में जोमैटो का विकल्प सामने आ जाएगा। नाश्ता और खाना आर्डर करने के लिए ट्रेन और पीएनआर नंबर आदि दर्ज करना होगा।
हालांकि, आइआरसीटीसी ने यात्रियों की सुविधा के लिए ई कैटरिंग की सुविधा पहले से प्रदान कर रखी है, लेकिन इस व्यवस्था में आइआरसीटीसी को होटलों व रेस्टोरेंट से स्वयं अनुबंध करना होता है। कुछ शहरों में सीमित संख्या में होटलों व रेस्टोरेंट से करार के चलते यात्रियों को खानपान का पर्याप्त विकल्प नहीं मिल पा रहा है।
गोरखपुर में ही किसी यात्री को गणेश का खाना खाने की इच्छा हुई तो वह अधूरी रह जाती है। ई कैटरिंग में गणेश जैसे मशहूर होटलों की सुविधा नहीं मिल पाती। अब यात्रियों की इच्छा को जोमैटो पूरा करेगा। जोमैटो का गोरखपुर ही नहीं सभी प्रमुख शहरों के मशहूर होटलों और रेस्टोरेंट से अनुबंध है और इसके डिलीवरी ब्वाय 24 घंटे सक्रिय रहते हैं।
आइआरसीटीसी ने जोमैटो के बाद स्विगी से भी करार की तैयारी शुरू कर दी है। ई कैटरिंग की तरफ लोगों का आकर्षण देखने के बाद ही आइआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए जोमैटो और स्विगी की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना तैयार की है।
यात्रियों को खानपान की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जोमैटो के साथ करार हुआ है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में जोमैटो की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। जल्द ही अन्य स्टेशनों पर भी इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाएगी। आने वाले दिनों में यात्रियों को स्विगी की भी सुविधा मिलने लगेगी। - अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक- IRCTC

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।