Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल सीमा पर चौकसी: पगडंडियों पर लगेंगे सोलर कैमरे, 24 घंटे होगी निगरानी; परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

    नेपाल सीमा की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए चौकसी बढ़ाई जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों और पगडंडियों पर सोलर कैमरों से 24 घंटे निगरानी होगी। महराजगंज सहित 8 जिलों की 550 किलोमीटर लंबी सीमा पर ये आधुनिक कैमरे अपराध और तस्करी पर अंकुश लगाएंगे। डीआइजी रेंज स्तर पर इन कैमरों की मॉनिटरिंग होगी। महराजगंज जिले में नेपाल सीमा से जुड़ी 50 से अधिक पगडंडियों को चिह्नित किया गया है।

    By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 31 Jan 2025 08:54 PM (IST)
    Hero Image
    सोलर सीसी टीवी से होगी सीमा पर निगरानी। जागरण

    जागरण संवाददाता,गोरखपुर। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अब सोलर पावर से चलने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे सीमावर्ती क्षेत्रों और पगडंडियों पर चौबीसों घंटे निगरानी रखेंगे। नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के आठ जिलों की 550 किलोमीटर लंबी सीमा पर ये आधुनिक कैमरे अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल सीमा से लगे महराजगंज, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों में 300 से अधिक पगडंडियां हैं, जिनका इस्तेमाल अवैध घुसपैठ, तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए किया जाता है।

    बिजली की कमी के कारण इन इलाकों में सीसी कैमरे लगाना मुश्किल था, लेकिन अब सोलर पैनल से जुड़े कैमरे इस समस्या को हल करेंगे। कैमरों को सीमा पर मौजूद पुलिस चौकियों और कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा, जिससे पुलिस अधिकारी सीधे इनकी निगरानी कर सकेंगे। डीआइजी रेंज स्तर पर इन कैमरों की मॉनिटरिंग होगी।

    इसे भी पढ़ें- यूपी में बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षकों की मनमानी पड़ेगी भारी, सबपर नजर रखेगा यह विभाग

    घटनाओं के बाद बढ़ी सतर्कता

    हाल ही में नेपाल सीमा के रास्ते पाकिस्तान की सीमा हैदर भारत में दाखिल हो गई थी, जिसके बाद इस मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ था। इसके अलावा, कई बार अपराधियों के नेपाल भागने और तस्करी से जुड़े मामले भी सामने आते रहे हैं। इन्हीं घटनाओं को ध्यान में रखते हुए अब सीमा पर निगरानी मजबूत करने का फैसला लिया गया है।

    भारत-नेपाल की सीमा। जागरण (फाइल फोटो)


    महराजगंज में 51 स्थानों पर लगेंगे कैमरे

    सीमा सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए महराजगंज जिले में नेपाल सीमा से जुड़ी 50 से अधिक पगडंडियों को चिह्नित किया गया है। इसके अलावा, सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के चौक-चौराहों और महत्वपूर्ण स्थानों पर भी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

    थानावार कैमरों की संख्या:

    • कोल्हुई : 07 स्थानों पर 12 कैमरे
    • बरगदवा: 03 स्थानों पर 07 कैमरे
    • निचलौल : 12 स्थानों पर 25 कैमरे
    • सोनौली : 11 स्थानों पर 21 कैमरे
    • नौतनवा : 04 स्थानों पर 14 कैमरे
    • परसामलिक : 08 स्थानों पर 16 कैमरे
    • ठूठीबारी : 06 स्थानों पर 09 कैमरे

    इसे भी पढ़ें- UP News: 80 हजार रुपये डोज वाली सेक्सवर्धक दवा कारोबारी को दे गई धोखा, नाराज शख्स ने हकीम को किया अगवा

    डीआइजी रेंज आनंद कुलकर्णी ने कहा कि नेपाल सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पगड़ंडियों पर सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं।महाराजगंज एसपी ने इसके लिए जगह चिह्नित कर ली है। बिजली की समस्या वाले स्थानों पर अब सोलर कैमरों की मदद से निगरानी बढ़ाई जा रही है।