Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sharadiya Navratri 2022: नवरात्र के लिए मां दुर्गा की मूर्तियों से सजी दुकानें, खरीदारी के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़

    By JagranEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 03:27 PM (IST)

    Sharadiya Navratri 2022 सोमवार यानी कल से शारदीय नवरात्र शुरू हो जाएंगे। इस दिन सुबह कलश स्थापना के साथ ही भक्त नौ दिन की उपासना की शुरुआत करेंगे। इसे लेकर शहर से गांव तक के सभी देवी मंदिरों को सजाया संवारा जा रहा है।

    Hero Image
    Sharadiya Navratri 2022: मां की मूरत निहारती महिला। फोटो: अभिनव राजन चतुर्वेदी

    गोरखपुर, जागरण टीम। Sharadiya Navratri 2022: सोमवार से शुरू हो रहे नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। लोग घरों में नवरात्र पूजा को लेकर पूजन सामग्रियों की खरीदारी करने में जुटें हैं। उधर, नवरात्र को लेकर गोरखपुर शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में साफ सफाई की गई। मंदिर परिसर में पूजन सामग्री की बिक्री के लिए अभी से दुकानदार अपना स्टाल लगा कर उसमें पूजन सामग्री भरने में जुटे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिरों में साफ-सफाई के साथ किया जा रहा सजावट

    शहर के प्रसिद्ध काली मंदिर गोलघर व काली मंदिर बेतिहाता सहित सभी देवी मंदिरों में साफ- सफाई के साथ ही साज- सज्जा भी किया जा रहा है। मंदिरों को चमकाने का काम लगभग पूरा हो गया है। साथ ही मंदिर के बाहर लगी पूजा सामग्री की दुकानें खूबसूरत ढंग से सजाई गई हैं। रंग-बिरंगी चुनरी व अन्य सजावट के सामान सजे हुए हैं। भक्तों को आकर्षित करने की हर जुगत लगाने में दुकानदार जुटे हुए हैं। 

    इसे भी पढ़ें- शारदीय नवरात्र शुरू होने से पहले कर लें ये 5 काम, मां दुर्गा की हमेशा रहेगी कृपा

    मां की मूरत खरीदने को उमड़ रही भक्तों की भीड़

    शहर के प्रमुख बाजारों घंटाघर, कूड़ाघाट, रुस्तमपुर आदि जगहों पर रंग- बिरंगी मूर्तियों की दुकानें सजकर तैयार हैं। यहां माता की छोटी-छोटी आकर्णक मूर्तियां मिल रही हैं। जिसकी खरीदारी के लिए भक्तों की काफी भीड़ लग रही है। महिलाएं तेज धूप में भी नवरात्रि की तैयारियों के लिए बाजार में पहुंच रही हैं।

    देवरही मंदिर में पूरी हुई नवरात्रि की तैयारी

    देवरिया जिले के देवरही मंदिर में बड़ी संख्या में नवरात्र में भक्त पूजन अर्चन के लिए आते हैं। प्रथम दिन व अंतिम दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लेते हैं। नौ दिन तक मंदिर में पूजा अनुष्ठान चलता है। रविवार को मंदिर में साफ सफाई की शुरुआत हो गई है। परिसर में फैली गंदगी को साफ किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के आने जाने के इंतजाम को लेकर बांस बल्ली लगा कर बैरिकेडिंग की गई है।

    इसे भी पढ़ें, जानें आखिर कौन-कौन से हैं मां दुर्गा के नौ अवतार, साथ ही जानिए उनका महत्

    आकर्षण ढंग से सजाए जा रहे मंदिर

    मंदिर की साफ सफाई के अलावा समिति की तरफ से श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका इंतजाम किया गया है। मंदिर को आकर्षण ढंग से सजाया जा रहा है। उधर शहर के राघव नगर स्थित दुर्गा मंदिर, लाहिलपार स्थित दुर्गा मंदिर, अहिल्यापुर दुर्गा मंदिर की भी साफ सफाई की गई। यहां श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए मंदिर समिति से जुड़े लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं।

    सभी फोटो: अभिनव राजन चतुर्वेदी