UP News: गोरखपुर में जूनियर डॉक्टर ने बाल नहीं कटवाया तो सीनियरों ने फोड़ा सिर, पुलिस ने बचाई जान
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के अंदर सीनियर छात्रों ने एक जूनियर डॉक्टर को बेरहमी से पीटा। सिर्फ इसलिए कि उसने अपने बाल नहीं कटवाए थे। इस बर्बर पिटाई में छात्र का सिर फट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। प्राचार्य ने जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की बात कही है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों की हैवानियत का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार शाम कालेज परिसर में रैगिंग के दौरान एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र को केवल इस वजह से बेरहमी से पीटा गया, क्योंकि उसने अपने बाल छोटे नहीं करवाए थे। इस बर्बर पिटाई में छात्र का सिर फट गया। घटना की सूचना मिलते ही गुलरिहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया।
गुरुवार की शाम करीब चार बजे पीड़ित छात्र अपने सहपाठी के साथ मेडिकल चौकी के पीछे पार्किंग में खड़ा था, तो उसके बाल लंबे होने को लेकर बहस छिड़ गई। सहपाठी ने उसे ताना मारते हुए कहा कि रैगिंग के बावजूद उसने बाल क्यों नहीं कटवाए।
इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला गर्माने पर बाल लंबे रखने वाले छात्र ने अपने एक जूनियर दोस्त को बुला लिया और साथ ही अपने बड़े भाई को भी फोन कर दिया। जानकारी होने पर 30 से 40 सीनियर छात्र भी पार्किंग में जमा हो गए और बाल लंबे रखने वाले छात्र को घेरकर पीटना शुरू कर दिया।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर। जागरण
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर के RKM हाॅस्पिटल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, लाइसेंस होगा निरस्त; बिना डॉक्टर के होता था ऑपरेशन
थप्पड़, घूंसे, लात से हुई पिटाई में छात्र का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। मेडिकल काॅलेज के सुरक्षाकर्मी जब सीनियरों को रोकने पहुंचे, तो वह और उग्र हो गए। मामला बढ़ता देख गार्ड ने घटना की जानकारी मेडिकल कालेज पुलिस चौकी पर दी।
पुलिसकर्मियों ने किसी तरह छात्रों को अलग कर घायल छात्र को बचाया। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को चौकी पर ले गई, जहां घायल छात्र का प्राथमिक उपचार कराया गया और मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डा. रामकुमार जायसवाल को घटना की जानकारी दी।
सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में किसी ने तहरीर नहीं दी है। शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जागरण
इसे भी पढ़ें- सावधान! कहीं आप तो नहीं पी रहे जहरीली चाय की पत्ती, जांच में मिली जूते का पाॅलिश; आप भी कर सकते हैं पहचान
पुलिस चौकी से मारपीट की सूचना मिली है। यह गंभीर मामला है। जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की जाएगी। किसी भी छात्र को रैगिंग के नाम पर हिंसा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। - डा. रामकुमार जायसवाल, प्राचार्य-बीआरडी मेडिकल कालेज
भाई की शादी होने की वजह से नहीं कटवाए थे बाल
बीआरडी मेडिकल काॅलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों को सीनियरों ने आदेश दिया था कि वे अपने बाल छोटे रखें। डर और दबाव में सभी जूनियर छात्रों ने अपने बाल कटवा लिए, लेकिन जिस छात्र की पिटाई हुई है उसके बड़े भाई की शादी थी इसलिए बाल नहीं कटवाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।