Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर-बस्‍ती मंडल में प्रशासकों की ओर से निकाली गई 58 करोड़ रुपये की होगी जांच, गलती मिली तो खैर नहीं

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 12:06 PM (IST)

    गोरखपुर के सीडीओ संजय मीना का कहना है कि शासन का निर्देश मिल गया है जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी जाएगी। गोरखपुर के ही चरगांवा निवासी संजय मिश्रा ने इस मामले को उठाते हुए गोरखपुर मंडल समेत प्रदेश के सभी जिलों में बड़ी अनियमिततता/भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस आदेश के बाद विभागों में खलबली मच गई है।

    Hero Image
    वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी जाएगी।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वर्ष 2021 में प्रधानों के निर्वाचित होने के बाद भी प्रशासकाें की ओर से गोरखपुर मंडल में 58 करोड़ रुपये से अधिक की रकम निकाले जाने के मामले की जांच होगी।

    इस संबंध में पंचायतीराज निदेशक की ओर से सभी जिलाधिकारियों को जारी निर्देश के बाद प्रशासन और पंचायतीराज विभाग में खलबली मच गई है। गोरखपुर के सीडीओ संजय मीना का कहना है कि शासन का निर्देश मिल गया है जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित कर जांच शुरू कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर के ही चरगांवा निवासी संजय मिश्रा ने इस मामले को उठाते हुए गोरखपुर मंडल समेत प्रदेश के सभी जिलों में बड़ी अनियमिततता/भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक पंचायत चुनाव 2020 के दौरान नियुक्त प्रशासकों की ओर से वर्ष 2021 में पांच मई से 25 मई के बीच गोरखपुर में 5.94 करोड़, कुशीनगर में 18.12 करोड़, महराजगंज में 4.95 करोड़, देवरिया में 11 करोड़, संतकबीरनगर में 3.99 करोड़, सिद्धार्थनगर में 8.87 करोड़ और बस्ती में 5.74 करोड़ करोड़ रुपये पंचायतों के खातों से निकाल लिए गए। जबकि, इसके पहले ही संबंधित पंचायतों में प्रधान निर्वाचित हो चुके थे और उनके शपथ की घोषणा भी हो चुकी थी।

    इसे भी पढ़ें- वोटर लिस्‍ट में है नाम तो इन 12 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर डाल सकते हैं वोट, नहीं होगी कोई परेशानी

    जिले में किस ब्लाक से, कितनी धनराशि निकाली गई

    बांसगांव- 51,12, 865 रुपये

    बड़हलगंज- 11,25,814 रुपये

    बेलघाट- 3,03, 384 रुपये

    भटहट- 77,49,588 रुपये

    ब्रम्हपुर- 21,16155 रुपये

    कैंपियरगंज- 20,41,811 रुपये

    चरगांवा- 72,65, 501 रुपये

    गगहा- 14, 83,849 रुपये

    गोला- 47,70,920 रुपये

    जंगल कौड़िया- 30,75, 678 रुपये

    कौड़ीराम- 68,47,943 रुपये

    खजनी- 22,21,434 रुपये

    खोराबार- 14,66,064 रुपये

    पाली- 14,01,561 रुपये

    पिपपराइच- 47, 32, 177 रुपये

    पिपरौली- 43, 20,033 रुपये

    सरदारनगर- 12,57,967 रुपये

    उरुवां- 21, 76, 652 रुपये

    कुल- 5,94,69,396 रुपये

    (नोट- भरोहिया, सहजनवां में भुगतान नहीं हुआ।)

    इसे भी पढ़ें- दो दिनों से मकान के बाहर नहीं निकले थे मां-बेटे, पुलिस गेट खोलकर घर में पहुंची तो कमरे का नाराज देख हो गई सन्‍न

    मंडल के इन जिलों से निकाली गई धनराशि-

    कुशीनगर में- 18.12 करोड़

    महराजगंज में- 4.95 करोड़

    देवरिया में- 11 करोड़

    संतकबीरनगर में- 3.99 करोड़

    सिद्धार्थनगर में- 8.87 करोड़

    बस्ती में- 5.74 करोड़

    जांच को लेकर पंचायतीराज निदेशक के निर्देश मिले हैं। जल्द ही कमेटी गठित कर जांच शुरू करा दी जाएगी। मामले में यदि कोई दोषी पाया गया तो उसपर कड़ी कार्रवाई भी होगी। - संजय मीना, सीडीओ