Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिनों से मकान के बाहर नहीं निकले थे मां-बेटे, पुलिस गेट खोलकर घर में पहुंची तो कमरे का नाराज देख हो गई सन्‍न

    Updated: Fri, 26 Apr 2024 10:55 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के इटावा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मकान में मां-बेटे का शव मिला है। बताया जा रहा है कि दो दिनों से उनके मकान का गेट नहीं खुला था। वहीं बेटी की 24 घंटे से बात नहीं हुई थी। उसने आशंका जाहिर करते हुए पुलिस की मदद मांगी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर सन्‍न रह गई।

    Hero Image
    घर के अंदर मां-बेटे का शव मिलने से मचा हड़कंप।

     जागरण संवाददाता, इटावा। पक्का बाग क्षेत्र में मां-बेटे का शव एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला है। मकान बंद था और दो दिन से नहीं खुला था। माना जा रहा है कि दो दिन पहले दोनों ने आत्महत्या कर ली। उनके पास जहर की टेबलेट व कोल्ड ड्रिंक के ग्लास भी पाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान को खुलवाया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इकदिल थाना क्षेत्र के साई बिहार कालोनी में 50 वर्षीय सुमन देवी व 28 वर्षीय बेटे दीपक के शव चारपाई पर पड़े मिले हैं। सुमन देवी के पति की मौत जनवरी माह में हो गई थी।

    इसे भी पढ़ें- NCRTC ने मतदाताओं को दिया खास तोहफा, पहले मतदान कीजिए फ‍िर प्रीमियम कोच में कीजिए सफर

    इन पर 10 लाख रुपये का कर्जा था जो इन्होंने मकान बनाने के लिए लिया था। दीपक फड़ पर सामान बेचने का कार्य करता है। बुधवार की शाम को सुमन की बेटी की उनसे बात हुई थी लेकिन गुरुवार को उसकी कोई बात नहीं हुई।

    इसे भी पढ़ें- वोटर लिस्‍ट में है नाम तो इन 12 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर डाल सकते हैं वोट, नहीं होगी कोई परेशानी

    उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी थी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया और दोनों के शव कमरे में पड़े मिले। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का ही मामला लग रहा है। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।