Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोटर लिस्‍ट में है नाम तो इन 12 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर डाल सकते हैं वोट, नहीं होगी कोई परेशानी

    Voter ID option बागपत लोकसभा में चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन तैयार है। यहां 34 हजार व्यक्तियों को मुचलका पाबंद तथा 112 को जिलाबदर किया गया है। करीब एक हजार व्यक्तियों को लाल कार्ड व 1500 व्यक्तियों को पीले कार्ड जारी किए गए हैं। लोकसभा चुनाव का मतदान शुक्रवार (आज) को होगा। निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 26 Apr 2024 07:08 AM (IST)
    Hero Image
    Voter ID option इनकी मदद से कर सकते हैं मतदान।

     जागरण संवाददाता, बागपत। Baghpat Lok Sabha seat बागपत लोकसभा में चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने अभेद्य किला तैयार किया है। 10 जोन व 106 सेक्टर में जनपद विभाजित किया गया है। करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान में किसी ने विघ्न डालने की कोशिश की तो उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। मतदाता सूची में नाम है तो 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर मतदाधिकार (Voter ID option) का प्रयोग कर सकते हैं।

    12 वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाकर डाल सकते हैं वोट

    जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्णय के अनुसार मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, लेकिन ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं वे अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें- पोलिंग पार्टियों ने संभाला मोर्चा, सुबह सात से शाम से छह बजे तक होगा मतदान

    ये आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंकों या डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा किए गए स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र या राज्य सरकार, लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान, सांसदों, विधायकों या विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आइडी (यूडीआइडी) कार्ड सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार हैं।

    घर-घर भेज दी गई है पर्ची

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदाता पर्ची बीएलओ के माध्यम से मतदाता के घर भेज दी गई हैं। मतदाता सूची पर्ची पर मतदेय स्थल, मतदान का दिनांक 26 अप्रैल 2024 व समय आदि का उल्लेख है। मतदाता पर्ची को मतदाता के पहचान दस्तावेज के रूप में नहीं माना जाएगा। मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मतदाता पर्ची के साथ वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक साथ लाना अनिवार्य होगा।

    इसे भी पढ़ें- इस बार कर दीजिए 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त, प्रशासन भी कर रहा यह अपील

    निष्पक्ष मतदान कराने को अभेद्य किला तैयार

    बागपत लोकसभा में चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन तैयार है। यहां 34 हजार व्यक्तियों को मुचलका पाबंद तथा 112 को जिलाबदर किया गया है। करीब एक हजार व्यक्तियों को लाल कार्ड व 1,500 व्यक्तियों को पीले कार्ड जारी किए गए हैं। लोकसभा चुनाव का मतदान शुक्रवार (आज) को होगा।

    निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए हैं। बागपत समेत आठ जनपदों में पुलिस की ड्यूटी लगी है। इनमें जनपद शाहजहांपुर, बलरामपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, कन्नौज, बस्ती शामिल हैं। ईओडब्ल्यू लखनऊ, एसएसआइटी, जीआरपी, पीएसी लगाई गई है।

    प्रयागराज व हाथरस के होमगार्ड हैं। अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। इनमें बीएसएफ, आइटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, पंजाब सशस्त्र बल शामिल हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सिविल पुलिस व अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। संवेदनशील मतदान केंद्र व क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस व अर्धसैनिक बल लगाया गया है। अपराधी व शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी मुहल्लों में घूम रहे हैं।

    होटल खंगाले, नहीं मिला बाहरी व्यक्ति

    पुलिस ने होटल, ढाबा, धर्मशाला आदि की सघन चेकिंग की, लेकिन कोई बाहरी व्यक्ति नहीं मिला। मतदान की पूर्व संध्या पर पुलिस अफसरों ने सिविल पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ क्षेत्र में पैदल भ्रमण किया।