Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Baghpat Lok Sabha Election: इस बार कर दीजिए 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त, प्रशासन भी कर रहा यह अपील

    वोटरों को आकर्षित करने के लिए पिंक बूथ दिव्यांग बूथ माडल बूथ और युवा बूथ भी बनाए गए हैं। सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा। अगर कहीं शाम छह बजे के बाद भी कतार लगी होगी तो सभी वोटरों का वोट डलवाने के बाद मतदान समाप्त होगा। आपकी सहायता के लिए पोलिंग पार्टी तत्पर रहेगी। बिना किसी भय दबाव और लालच के मतदान करें यह पूरी तरह गोपनीय है।

    By Ashu Singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 26 Apr 2024 06:52 AM (IST)
    Hero Image
    ईवीएम लेकर खुशी-खुशी मतदान केंद्रों की ओर रवाना होते मतदानकर्मी। प्रदीप राघव

    आशु सिंह, बागपत। Baghpat Lok Sabha मतदान करने में बागपत वासी हमेशा आगे रहे हैं। आखिर यह वो लोकसभा क्षेत्र है जिसने देश को प्रधानमंत्री दिया। राजनीतिक रूप से देश के जागरूक क्षेत्रों में शुमार बागपत इस बार भी तैयार है सर्वाधिक मतदान करने के लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन से लेकर राजनीतिक दलों ने पूरी कसरत की है मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए। साढ़े 16 लाख से अधिक मतदाताओं के घर पर्ची पहुंचाने का दावा प्रशासन ने किया है। मतदाता पहचान पत्र नहीं है, तो भी कोई बात नहीं।

    इसे भी पढ़ें- पोलिंग पार्टियों ने संभाला मोर्चा, सुबह सात से शाम से छह बजे तक होगा मतदान

    मतदाता सूची में नाम है तो 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर मतदाधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की और बहाना भी क्यों... बागपत को सिरमौर बनाइए और 75 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य प्राप्त कर दिखाइए।

    बागपत लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा बागपत, बड़ौत, छपरौली, सिवालखास और मोदीनगर हैं। जिले की बागपत, बड़ौत और छपरौली विधानसभा में मतदान के लिए 979 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर मूल सुविधाएं जैसे- पीने को पानी, छाया के लिए टेंट, शौचालय आदि की व्यवस्था है।

    इसे भी पढ़ें-बागपत लोकसभा सीट पर आज पड़ेगा मतदान, जानिए किसके बीच होगी टक्‍कर

    वोटरों को आकर्षित करने के लिए पिंक बूथ, दिव्यांग बूथ, माडल बूथ और युवा बूथ भी बनाए गए हैं। सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा और शाम छह बजे तक चलेगा। अगर कहीं शाम छह बजे के बाद भी कतार लगी होगी तो सभी वोटरों का वोट डलवाने के बाद मतदान समाप्त होगा। आपकी सहायता के लिए पोलिंग पार्टी तत्पर रहेगी। बिना किसी भय, दबाव और लालच के मतदान करें, यह पूरी तरह गोपनीय है।

    पिछले तीन लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत

    लोकसभा, चुनाव मतदान प्रतिशत

    2019, 64.59

    2014, 66.75

    2009, 47.92