Move to Jagran APP

Baghpat Lok Sabha Election: पोलिंग पार्टियों ने संभाला मोर्चा, सुबह सात से शाम से छह बजे तक होगा मतदान

Baghpat Lok Sabha जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बागपत छपरौली और बड़ौत के सभी 979 बूथों की पोलिंग पार्टियां बागपत से रवाना की गई हैं। मेरठ और सिवालखास विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां मेरठ से वहां के जिला प्रशासन ने रवाना की हैं। सभी पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई हैं। मतदाता प्रात सात से शाम छह बजे तक होगा।

By Jaheer Hasan Edited By: Vivek Shukla Published: Fri, 26 Apr 2024 06:33 AM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 06:33 AM (IST)
बड़ौत के वीर स्मारक इंटर कालेज में मतदान केंद्र पर पहुंची फोर्स। जागरण

 जहीर हसन, बागपत। Baghpat Lok Sabha seat लोकतंत्र की वो शुभ घड़ी आ गई जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। गुरुवार को रवाना की गई पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गईं। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा में प्रात: सात से शाम छह बजे तक संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में 1,737 बूथों पर 16.53 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने को अधिकृत हैं। 184 मजिस्ट्रेट संभालेंगे मतदान निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था का जिम्मा।

loksabha election banner

जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में लख्मीचंद पटवारी कालेज खेकड़ा से पोलिंग पार्टियां गुरुवार प्रात: 7.30 बजे से रवाना होने का काम शुरू हुआ। इसके लिए छपरौली विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ, बड़ौत विधानसभा क्षेत्र के लिए सात और बागपत विधानसभा क्षेत्र के लिए सात काउंटर लगाए गए थे।

चुनाव सामग्री के बस्ते देने को एक काउंटर अलग से खोला था। पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों की उपस्थिति के बाद पोलिंग पार्टियों को चुनाव बस्ते तथा ईवीएम देने का काम शुरू हुआ। कई कर्मचारियों के नदारद रहने तथा ड्यूटी कटने के कारण रिजर्व में रखे गए कर्मचारियों को ऐन वक्त पोलिंग पार्टियों में समायोजित कर बूथों पर भेजा गया।

इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार में बढ़ रहे निवेशक, शीर्ष 10 में शामिल हुआ यूपी का यह शहर

जिला निर्वाचन अधिकारी के अलावा सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, एडीएम पंकज वर्मा, एडीएम सुभाष सिंह निगरानी करते नजर आए। शाम चार बजे अंतिम पोलिंग पार्टी रवाना हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बागपत, छपरौली और बड़ौत के सभी 979 बूथों की पोलिंग पार्टियां बागपत से रवाना की गई हैं। मेरठ और सिवालखास विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियां मेरठ से वहां के जिला प्रशासन ने रवाना की हैं।

सभी पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई हैं। मतदाता प्रात: सात से शाम छह बजे तक होगा। मतदान कड़ी सुरक्षा में होगा। इसके लिए अर्धसैनिक बल लगाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान कर लोकतंत्र की नींव मजबूत करने की अपील की।

इसे भी पढ़ें-बागपत लोकसभा सीट पर आज पड़ेगा मतदान, जानिए किसके बीच होगी टक्‍कर

184 मजिस्ट्रेट ने संभाला मोर्चा

जिला बागपत को 10 जोन में बांटकर जोनल मजिस्ट्रेट तथा 106 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगे हैं। अतिसंवेदनशील 54 बूथों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

कंट्रोल रूम में करें शिकायत

कलक्ट्रेट में चुनाव के लिए कंट्रोल रूम खुला है। यदि चुनाव में कोई गड़बड़ नजर आए या आपको कोई मतदान करने से रोकने का प्रयास करे तो 0121-2997031/32/33/34 या 01212222870 पर फोन कर आप शिकायत कर सकते हैं।

ब्लैक मनी बांटने की दें सूचना

यदि कोई कालाधन मतदान को प्रभावित करने के लिए बड़े स्तर पर बांटकर चुनाव प्रभावित कर रहा है तो आप आयकर विभाग के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1800-180-7540 व वाट्सएप 6388736373 नंबर पर सूचना दें।

बूथ पर सुविधा न मिलने पर करें फोन

बूथों पर मूलभूत सुविधा देने को विकास भवन में कंट्रोल रूम खुला है। जिला उद्योग केंद्र की उपायुक्त अर्चना तिवारी जिनका मोबाइल नंबर-8383876447, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी तूलिका शर्मा मोबाइल नंबर-9076600575, सहायक श्रमायुक्त विनीता सिंह मोबाइल-8929990590 व पशु चिकित्साधिकारी डा. देवेंद्र कुमार साहू मोबाइल नंबर-9639273827 नोडल अधिकारी नियुक्त हैं।

कारखानों में आज अवकाश

सहायक श्रमायुक्त विनीता सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 26 अप्रैल को मतदान के लिए कारखानों में अवकाश घोषित किया है। कारखानों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान कराने को अवकाश घोषित किया। इसलिए सभी कार्मिक मतदान अवश्य करें।

ये प्रत्याशी हैं मैदान में

क्रमांक, प्रत्याशी पार्टी, चुनाव चिह्न

1. अमरपाल शर्मा, सपा साइकिल

2. प्रवीण बंसल, बसपा हाथी

3. महेंद्र सिंह सर्वजन समता,पार्टी आटो रिक्शा

4. मुकेश कुमार शर्मा, आजाद अधिकार सेना भाला फेंक

5. डा. राजकुमार सांगवान, रालोद हैंडपंप

6. रूबी कश्यप, सर्वजन लोक शक्ति पार्टी डिश एंटीना

7. सुखवीर सिंह स्वतंत्र, जनताराज पार्टी झूला

यह भी जानिए

-54.43 प्रतिशत पुरुष मतदाता

-45.67 प्रतिशत महिला मतदाता

-21.5 प्रतिशत 18-29 वर्ष आयु

-1737 मतदेय स्थल पर मतदान

-979 मतदान केंद्र जिला बागपत

-758 बूथ सिवालखास-मोदीनगर

कुल मतदाता का ब्योरा

विस क्षेत्र मतदाता

छपरौली, 336740

बड़ौत, 307657

बागपत, 328632

मोदीनगर 336382

सिवालखास, 343735

महिला मतदाता हिस्सेदारी

विधानसभा क्षेत्र, महिला

बागपत, 46.33%

बड़ौत, 45.39%

छपरौली, 45.05%

सिवालखास, 45.38%

मोदीनगर, 46.26%

आयुवार मतदाता ब्योरा

आयु वर्ग, मतदाता

18-19, 1.64%

20-29, 19.86%

30-39, 26.61%

40-49, 19.83%

50-59, 16.08%

60-69, 9.32%

70-79, 4.84%

80-89, 1.53%

90-99, 0.28%

100 पार 0.01%


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.