Stock Exchange: शेयर बाजार में बढ़ रहे निवेशक, शीर्ष 10 में शामिल हुआ यूपी का यह शहर
एनएसई एमडी व सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि याद आप शेयर बाजार में नए हैं या विशेषज्ञ नहीं हैं तो आपको बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि भारत के विकास में यह सेक्टर भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। निवेशकों की राशि सुरक्षित रहे इसके लिए एनएसई द्वारा प्रतिदिन निगरानी रखी जा रही है। साथ ही इंटरनल आडिट व क्वालिटी चेक भी किया जा रहा है।
मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी। महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश न सिर्फ देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, बल्कि शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या के मामले में भी गुजरात, तमिलनाडु, बंगाल आदि राज्यों को पीछे छोड़कर देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। प्रदेश में अभी 97 लाख से अधिक निवेशक हैं।
जल्द ही यह संख्या एक करोड़ को पार करने की उम्मीद है। वहीं महाराष्ट्र में पंजीकृत निवेशकों की संख्या 1.56 करोड़ से अधिक है। उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो वाराणसी निवेशकों के लिहाज से शीर्ष 10 में आ गया है। यहां बीते दिसंबर में ही निफ्टी व बीएसई के सहयोग से नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निवेशक सेवा केंद्र भी खुला हैं, जहां निवेशकों की हर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
वैसे उप्र में पहले स्थान पर लखनऊ है। हालांकि प्रदेश में अचानक ही कुछ वर्षों में बढ़ निवेशकों की संख्या को लेकर एनएसई चिंतित भी है। सलाह दी जा रही है कि केवल पंजीकृत मध्यस्थों के साथ ही डील करें और कभी भी अनियमित उत्पादों में निवेश नहीं किया जाए।
इसे भी पढ़ें- सूरज की तपिश से लोगों का हाल बेहाल, प्रदेश में सबसे गर्म रहा यह शहर
एनएसई एमडी व सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि याद आप शेयर बाजार में नए हैं या विशेषज्ञ नहीं हैं तो आपको बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि भारत के विकास में यह सेक्टर भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। निवेशकों की राशि सुरक्षित रहे इसके लिए एनएसई द्वारा प्रतिदिन निगरानी रखी जा रही है। साथ ही इंटरनल आडिट व क्वालिटी चेक भी किया जा रहा है।
जो ट्रेडिंग कंपनी फ्राड करती है तो उसके ऊपर एफआइआर भी दर्ज कराया जाता है। वैसे देश में एमएसएमई की बड़ी लगभग तीन हजार कंपनियां हैं, जिसमें से मात्र 970 ही स्टाक मार्केट से जुड़ पाई हैं। ऐसे में संस्थान इस संख्या को भी बढ़ाने में निरंतर कार्य कर रहा है। यही नहीं वाराणसी नगर निगम को भी इसमें जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है।
शेयर बाजार के अवसर
शेयर बाज़ार में निवेश से अपेक्षाकृत अधिक रिटर्न मिल सकता है। आप कम से कम 1000 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं। आपका पैसा पेशेवर फंड मैनेजरों द्वारा संभाल जाता है। आप निवेश पर टैक्स देने के बाद अच्छे रिटर्न का आनंद भी ले सकते हैं। एक वर्ष से अधिक निवेश पर टैक्स छूट का लाभ भी ले सकते हैं।
शेयर बाजार के जोखिम
शेयर बाजार में बहुत कम समय के लिए निवेश अत्यधिक जोखिम भरा हो सकता है। इसमें बहुत ज्यादा अस्थिरता होती है। सही स्टाक का चुनाव भी मुश्किल हो सकता है। इसलिए सतर्क भी रहना चाहिए।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली और अन्य रूटों पर चलेंगी आठ समर स्पेशल, मार्ग बदलकर चलेंगी दो एक्सप्रेस ट्रेनें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।