Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रेलर से भिड़ी रोडवेज बस, महिला समेत दो की मौत, एक गंभीर

    Updated: Thu, 01 May 2025 12:30 PM (IST)

    Gorakhpur Accident गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई और पांच यात्री घायल हो गए। दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे का कारण बस चालक की झपकी बताई जा रही है। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से दो को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

    Hero Image
    गोरखपुर में ट्रेलर से टकराई रोडवेज बस। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। वाराणसी हाईवे पर बाघागाड़ा के पास गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में प्रयागराज की रहने वाली महिला व देवरिया के रहने वाले युवक की मृत्यु हो गई। महिला के बेटे की स्थिति गंभीर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह से अधिक यात्री मामूली रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।हादसे का कारण बस चालक की झपकी बताई जा रही है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों और गीडा पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

    प्रयागराज से गोरखपुर आ रही दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस गुरुवार सुबह करीब पांच बजे बाघागाड़ा के पास पहुंची थी। तभी चालक को झपकी आ गई और बस का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार प्रयागराज के धूमनगंज स्थित मुंडेरा की रहने वाली रिंकी सिंह पत्नी अरुण सिंह और नितेश यादव पुत्र सत्यदेव निवासी परसा नारायनपुर, देवरिया की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

    इसे भी पढ़ें- Railway News: अब एसी इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनें, पायलटों को मिलेगी बड़ी राहत

    सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जागरण (सांकेतिक)


    रिंकी के साथ आ रहा बेटा आदर्श सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज में चल रहा है।परिवार के लोगों ने गीडा पुलिस को बताया कि रिंकी सिंह रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गोरखपुर आ रही थीं।

    इसे भी पढ़ें- Akshay Tritiya Sales: अक्षय तृतीया गोरखपुर में सोने-चांदी की बंपर बिक्री, 100 करोड़ के पार कारोबार

    टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के ग्रामीण दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने में जुट गए।एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया की प्रथम दृष्टया दुर्घटना चालक की झपकी के कारण हुई। रोडवेज प्रशासन से चालक की स्थिति और रूट ड्यूटी की जानकारी मांगी गई है।