Akshay Tritiya Sales: अक्षय तृतीया गोरखपुर में सोने-चांदी की बंपर बिक्री, 100 करोड़ के पार कारोबार
अक्षय तृतीया पर गोरखपुर के बाज़ारों में भारी उत्साह देखा गया जहाँ सोने-चांदी के गहनों की बिक्री 100 करोड़ रुपये से अधिक रही। ग्राहकों ने आकर्षक डिज़ाइन और छूट का लाभ उठाया। कई लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा रखी थी। ऑटोमोबाइल और अन्य क्षेत्रों में भी रौनक रही और शहर में कई विवाह और नए व्यवसाय शुरू हुए।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। अक्षय तृतीया पर बुधवार को बाजार में करोड़ों की धनवर्षा हुई। सोने-चांदी के भाव में तेजी के बाद भी आकर्षक सजी दुकानों में देर रात तक लोगों ने अपने बजट के अनुसार मनपसंद आभूषणों की खरीदारी की। सराफा की दुकानों पर हल्के व भड़कीले आभूषणों की मांग अधिक रही।
ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक व लुभावने आफर भी थे। देर रात तक चली खरीदारी लगभग 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। दोपहर की तुलना में अधिकांश लोग शाम को बाजारों में पहुंचे, जिससे देर रात तक खरीदारी चलती रही।
आभूषण के कारोबारियों ने अक्षय तृतीया को लेकर विशेष तैयारी की थी। भीड़ से बचने के लिए अधिकांश ग्राहक अपने पसंद के आभूषणों को पहले ही अग्रिम भुगतान देकर अलग करा लिया था। अक्षय तृतीया के दिन शेष पैसा देकर आभूषण अपने घर ले गए। सराफा कारोबारियों की मानें तो करीब 25 से 30 करोड़ रुपये के आभूषणों की प्री-बुकिंग हुई थी।
इसे भी पढ़ें- Janta Darshan: सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद, बोले- गरीबों की जमीन कब्जाने वालों पर हो कार्रवाई
शहर में सबसे अधिक चहल-पहल आभूषणों की दुकानों पर ही नजर आई। गोलघर, घंटाघर तथा उर्दू बाजार में आभूषणों की दुकानाें पर महिलाओं ने खरीदारी की। आर्यनगर व असुरन स्थित राप्ती कांप्लेक्स में भी आभूषणों की दुकानों पर चहल-पहल रही।
अक्षय तृतीया के अवसर पर खरीदारी करती ग्राहक। संगम दूबे
गोलघर स्थित परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि चांदी व हीरे के आभूषणों के साथ-साथ महिलाओं ने चांदी के एंटिक आभूषणों की खरीदारी की। तमाम लोगों ने हल्के वजन में फैंसी आभूषण भी खरीदें। कई ग्राहकों ने हीरे जड़ी अंगूठी, ब्रेसलेट, नाक, गले, हाथ पर पहनने वाले सोने के आभूषण, सोने-चांदी के कम वजन के सिक्के भी खरीदे।
सोना खरीदते समय ग्राहक सतर्क दिखे और गहनों पर छह अंकों का लगा एचयूआइडी नंबर देखकर ही खरीदारी की। क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर कैशबैक से लेकर ईएमआइ की भी सुविधा का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया।
उन्हाेंने बताया कि अब ग्राहक ऐसी ज्वेलरी को खरीदना चाहते हैं, जो बजट में फिट हो। पिछले साल अक्षय तृतीया के दिन 24 कैरेट प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 72 हजार रुपये थी, जो इस बार 99 हजार रुपये तक पहुंच गई।
सराफा मंडल अध्यक्ष गणेश वर्मा ने बताया कि बाजार गुलजार रहा। ग्राहकों में सर्वाधिक सोने, चांदी व हीरे के हल्के आभूषणों सर्वाधिक मांग रही। शहर के विभिन्न सराफा बाजारों में खरीदारों की सुबह से लेकर देर रात भीड़ लगी रही।
आटोमोबाइल सेक्टर भी रहा गुलजार
अक्षय तृतीया को लेकर आटोमोबाइल सेक्टर ने भी खास तैयारी की थी। कई लोगों ने अक्षय तृतीया पर कार और बाइक की खरीद के लिए बुकिंग कराई थी। डीपी मोटर्स के एमडी नितिन मातनहेलिया का कहना है कि कुछ वर्षों से अक्षय तृतीया पर बाइक और स्कूटर की खरीद करने वालों की संख्या बढ़ी है।
प्रतिदिन की तुलना में बिक्री में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी रही। कार और बाइक मिलाकर 400 गाड़ियां बिकी हैं। इसमें 50 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन शामिल रहे। इसी तरह तमाम कई लोगों ने पहले से बुकिंग कार की डिलीवरी ली और मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद घर ले गए।
दो सौ से अधिक जोड़ों ने लिए सात फेरे
अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में 200 से अधिक जोड़ों ने सात फेरे लिए। विवाह समारोह को लेकर ज्यादातर मैरेज हाल फुल रहे। शहर में 50 से अधिक छोटे-बड़े प्रतिष्ठान का शुभारंभ भी हुआ। गृह प्रवेश के कार्यक्रमों की भी धूम रही।
अक्षय तृतीया के अवसर पर खरीदारी करती ग्राहक। जागरण
ऐश्वा जेम्स एंड ज्वेल्स के शो रूम में खूब हुई खरीदारी
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा अक्षय तृतीया उत्सव के शुभ अवसर पर ग्राहकों को कई आकर्षक आफर दिए गए। गत छह अप्रैल से शुरू यह उत्सव 30 अप्रैल तक ग्राहकों को आकर्षित करता रहा। इस वर्ष अक्षय तृतीया को और भी खास बनाने के लिए ऐश्प्रा ने सोने और हीरे के आभूषणों की खरीद पर विशेष छूट दी गई।
ग्राहक गोल्ड ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट और डायमंड वैल्यू पर भी 25 प्रतिशत तक की बचत का लाभ दिया गया। पुराने सोने के आभूषण लाने वाले ग्राहकों को 100 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू की सुविधा मिली, इससे उनकी नई खरीदारी और अधिक किफायती बनी। इसके साथ ही 10 प्रतिशत एडवांस में प्री-बुकिंग या डिलीवरी गोल्ड रेट, जो भी कम हो उसकी सुविधा दी गई।
ऐश्प्रा ग्रुप के डायरेक्टर अतुल सराफ व अनूप सराफ ने संयुक्त रूप से कहा कि अक्षय तृतीया को खास और लाभकारी बनाने के लिए हमने यह आफर दिए। वर्तमान समय में वैश्विक हलचल को देखते हुए गोल्ड ज्वेलरी में इस तरह का निवेश लाभकारी है। ग्राहक अपने पुराने सोने को एक्सचेंज कर सकते हैं।
इस पहल से हम सोने की खरीद को आसान और फायदेमंद बनाना चाहते हैं। निदेशक वैभव सराफ और सौमित्र सराफ ने कहा कि हम हर पर्व पर अपने ग्राहकों के साथ उत्सव मनाते हैं और उन्हें सबसे बेहतरीन मूल्य और अनुभव देने की कोशिश करते हैं।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Airport: कोलकाता की उड़ान का समय बदला, अब दोपहर में पहुंचेगा विमान; जानिए वजह
रूई, पीली सरसों व मिट्टी के घड़े की धूम
अक्षय तृतीया पर बुधवार को साेने-चांदी व वाहन के साथ ही रूई, सेंधा नमक, पीली सरसों, कौड़ी व मिट्टी के घड़े की खूब धूम रही। किराना दुकानों पर सुबह से लेकर शाम तक लोगों ने इन सामानों की खरीदारी की। कारोबारियों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन इनकी खरीदारी शुभ माना जाता है। इंटरनेट मीडिया पर कुछ ज्योतिषविदों ने इन सामानों के खरीदारी के फायदे के बारे में दो दिन पहले से ही प्रचारित करना शुरू कर दिया है। जिन लोगों ने भी देखा वह बिना देरी किए ही बुधवार को दुकानों पर पहुंचे और खरीदारी की।
किराना कारोबारी निकुंज टेकड़ीवाल ने बताया कि सुबह से ही दुकानों पर इन सामानों की मांग रही। तमाम ग्राहकों ने घर की अन्य सामग्रियों के साथ इन सामानों को खरीदारी की। असुरन स्थित घड़े व सुराही की कारोबारी सीमा ने बताया कि अक्षय तृतीया पर घड़े के साथ ही मिट्टी के अन्य बर्तनों की खूब मांग रही है। इस बार कारोबार अच्छा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।