Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janta Darshan: सीएम योगी ने सुनी जनता की फरियाद, बोले- गरीबों की जमीन कब्जाने वालों पर हो कार्रवाई

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान 200 लोगों की शिकायतें सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने एक महिला को घर जाने के लिए किराए की व्यवस्था भी करवाई। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पीड़ितों के प्रति संवेदनशील रहने की बात कही।

    By Rakesh Rai Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 30 Apr 2025 01:55 PM (IST)
    Hero Image
    जनता दर्शन में लोगों की फरियाद सुनते सीएम योगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। दो दिन के दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर नियमित पूजा-अर्चना के बाद महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में जनता दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 200 लोगों की समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक महिला ने जब अपनी समस्या बताने और समाधान का आश्वासन मिलने के बाद घर जाने के किराए दिलाने की अपील की तो मुख्यमंत्री ने उसकी अपील को गंभीरता से लेते हुए किराए की व्यवस्था भी तत्काल कराई। मुख्यमंत्री से मिली त्वरित प्रतिक्रिया से महिला भावुक हो गई और कृतज्ञता के भाव से हाथ जोड़कर थोड़ी देर खड़ी रह गई।

    हुआ यह कि मुख्यमंत्री लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान एक महिला ने जमीनी विवाद से जुड़ी समस्या मुख्यमंत्री को बताई। इस पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही का निर्देश देते हुए महिला को भरोसा दिया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें- Railway Mega Block: गोरखपुर में चार से सामान्य हो जाएगा ट्रेनों का संचालन, तीसरी लाइन से यात्रा होगी और सुगम

    लोगों की फरियाद सुनते सीएम योगी। जागरण


    मुख्यमंत्री का यह आश्वासन सुनते ही महिला ने भारी मन से एक और पीड़ा बता दी। कहा कि घर वापस जाने के लिए किराया नहीं है। महिला की यह बात सुन सीएम योगी ने कहा, परेशान मत होइए, घर जाने का किराया भी मिल जाएगा। इतना कहते ही उन्होंने मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों से महिला को किराए की धनराशि देने का निर्देश दे दिया।

    जनता दर्शन में हमेशा की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोग जमीन पर कब्जे की समस्या लेकर आए थे। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गरीबों की जमीन पर यदि किसी ने कब्जा किया है तो तत्काल उसे कब्जा मुक्त कराया जाए। साथ ही दबंगों को सबक भी सिखाया जाए। कमजोरों को उजाड़ने वाले हरगिज बख्शे न जाएं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसी के भी साथ अन्याय नहीं होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने को संकल्पित है। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए।

    जनता दर्शन मेें जो लोग इलाज में आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर पहुंचे थे, उन्हें मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी एस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए। जनता दर्शन में कुछ लोगों के साथ उनके बच्चे भी आए थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें दुलारकर आशीर्वाद और चाकलेट दिया।

    जनता दर्शन में बच्चे को चॉकलेट देते सीएम योगी। जागरण


    योगी ने बच्चों को पास बुलाया, गोद में लेकर खिलाया

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में अपने स्वजन के साथ गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने आए बच्चों पर खूब प्यार-दुलार बरसाया। उन्होंने बच्चों से खूब बातें की, हंसी-ठिठोली के बीच उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और फिर चाकलेट देते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। कुछ छोटे बच्चों को उन्होंने अपने हाथ से चाकलेट खिलाया। मुख्यमंत्री ने चार माह के जुड़वा बच्चों को गोद में लेकर दुलार किया और आशीर्वाद दिया।

    इसे भी पढ़ें-  गोरखपुर में सो रही महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने मचाया तांडव, पहले सटाया तमंचा फिर घर में की लूटपाट

    बतखों को खिलाया चारा

    गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या परंपरागत रही। सुबह गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने, अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थल पर शीश नवाने के बाद योगी मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला में पहुंचे। वहां उन्होंने गोवंश के बीच समय बिताया और गोसेवा की। परिसर भ्रमण करते हुए योगी जब भीम सरोवर पर पहुंचे तो वहां बतखों का समूह विचरण कर रहा था। मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने हाथों से चारा खिलाया।