Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: गोरखपुर में सो रही महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने मचाया तांडव, पहले सटाया तमंचा फिर घर में की लूटपाट

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 12:47 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां असवनपार में एक महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने घर में लूटपाट की। तमंचा सटाकर महिला से चाबी लेकर बदमाशों ने आलमारी और बक्से का ताला खोलकर जेवर व नकदी ले लिए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

    Hero Image
    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण

     जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गगहा के असवनपार में मंगलवार की रात सो रही महिला को बंधक बनाकर बदमाशों ने घर में लूटपाट की। तमंचा सटाकर महिला से चाबी लेकर बदमाशों ने आलमारी और बक्से का ताला खोलकर जेवर व नकदी ले लिए। जाते समय महिला के हाथ और पैर को खोल दिए। बुधवार की सुबह एसपी दक्षिणी जितेन्द्र कुमार के साथ मौके पर फारेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गगहा के असवनपार गांव में पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर रात 12 बजे तमंचे के साथ चार बदमाश ब्रम्हानंद के घर में घुस गए। उस में घर में उनकी पत्नी वंदना देवी अकेले थी और सो रही थी।

    वंदना देवी का आरोप है कि घर के बगल में बने शौचालय की छत से बदमाश घर में घुसे तो उनकी नींद खुल गई। इसमें एक बदमाश ने उनके कनपटी पर तमंचा सटा दिया और कमरे और आलमारी की चाबी मांगने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने गमछे से उनका पैर और हाथ बांध दिया।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में पतंजलि का 1260 लीटर तेल, 3600 बोतल पानी सीज; खाद्य सुरक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

    मामले में पूछताछ करती पुलिस। जागरण


    इसके बाद तकिये के नीचे रखे चाबी को लेकर लूटपाट की। इस दौरान एक बदमाश तमंचा लेकर उनके पास ही खड़ा रहा। अन्य तीन बदमाशों ने कमरों में रखे आलमारी और बक्से में रखा जेवर, नकदी और नई साड़ियों को समेटते हुए मुख्य दरवाजा खोलकर चले गए। जाते समय उनके पास खड़े बदमाश ने हाथ और पैर से गमछा खोलकर लेते गया।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: फोन पर पति ने दिया तीन तलाक, आहत महिला ने दे दी जान; मचा हड़कंप

    बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने पड़ोसियों के साथ पुलिस को सूचना दी। एसपी दक्षिणी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद गगहा थाने की पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची थी। मामला संदिग्ध लग रहा है। फरेंसिक टीम के साथ जांच की जा रही है।

    जांच करती फारेंसिक टीम। जागरण


    पति मुंबई में बेटे रहते है बंगलुरू

    असवनपार के रहने वाले ब्रम्हानंद ओझा और कृष्ण मुरारी ओझा दोनों भाई है और एक ही मकान में रहते है। कृष्ण मुरारी ओझा परिवार के साथ बड़हलगंज में रहते है। वहीं ब्रम्हानंद मुंबई में नौकरी करते है। इनके दोनों बेटे बंगलुरु में रहकर नौकरी करते है। घर पर इनकी पत्नी वंदना देवी अकेले रहती है। मंगलवार की रात वह पड़ोसी के पांच वर्षीय बच्चे के साथ अपने घर पर सो रही थी।