Gorakhpur News: फोन पर पति ने दिया तीन तलाक, आहत महिला ने दे दी जान; मचा हड़कंप
गोरखपुर के चौरी चौरा में सानिया रंगरेज नामक 22 वर्षीय महिला ने ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि दहेज उत्पीड़न के बाद वह मायके लौटी थी और पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया था। पुलिस पर लापरवाही का आरोप है क्योंकि महिला ने पहले ही उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चौरीचौरा के भोपा बाजार में 22 वर्षीय सानिया रंगरेज ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।तीन दिन पहले ही ससुराल वालों के उत्पीड़न से तंग आकर वह मुंबई से अपने मायके लौटी थी।स्वजन का आरोप है कि एक दिन पहले ही उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर रिश्ता खत्म कर दिया था।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भोपा बाजार के रहने वाले नसरुद्दीन का आरोप है कि सात अगस्त 2023 को बेटी सानिया की शादी मुंबई के थाना रसायनी क्षेत्र में रहने वाले सलाउद्दीन रंगरेज से की थी। शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग शुरू कर दी। आए दिन पति और अन्य ससुराल वाले सानिया को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
बीते शुक्रवार को वह प्रताड़ना से तंग आकर मायके लौट आई और अपने परिजनों को आपबीती सुनाई।सानिया की मां का आरोप है कि बेटी को ससुराल से जान का खतरा था। उसने चौरीचौरा थाने में लिखित तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए कार्रवाई से मना कर दिया कि मामला मुंबई का है।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में पतंजलि का 1260 लीटर तेल, 3600 बोतल पानी सीज; खाद्य सुरक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
इसी बीच रविवार को सानिया के पति का फोन आया और उसने बातचीत के दौरान ''''तीन तलाक'''' दे दिया। इस अपमान और मानसिक आघात के बाद सानिया और ज्यादा टूट गई।सोमवार की रात सानिया अपने कमरे में गई और दुपट्टे से फंदा लगाकर लटक गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
परिजनों ने जब देखा तो आनन-फानन में उसे मुंडेरा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे एम्स ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आक्रोशित हैं परिवार के लोग :
इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में आक्रोश है। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो शायद सानिया की जान बच सकती थी। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि तीन तलाक कानून के बावजूद, सानिया को न तो ससुराल से न्याय मिला, न ही पुलिस ने उसकी फरियाद सुनी।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Airport: कोलकाता की उड़ान का समय बदला, अब दोपहर में पहुंचेगा विमान: जानिए वजह
तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप की जांच होगी।महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है। - जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी उत्तरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।