Railway Mega Block: गोरखपुर में चार से सामान्य हो जाएगा ट्रेनों का संचालन, तीसरी लाइन से यात्रा होगी और सुगम
गोरखपुर जंक्शन पर तीन मई तक नानइंटरलाकिंग कार्य चलने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद चार मई से ट्रेनें सामान्य रूप से चलेंगी। इस दौरान गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। तीसरी लाइन के शुरू होने से ट्रेनों की आवाजाही सुगम होगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन पर तीन मई तक नानइंटरलाकिंग (एनआइ) चलेगी। तीन मई को ही रेल संरक्षा आयुक्त एनआइ और थर्ड लाइन का परीक्षण करेंगे। उनकी हरी झंडी के बाद चार मई से ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि रात तीन मई को रात 12 बजे से ही ट्रेनें चलने लगेंगी। चार से पांच मई तक सभी ट्रेनों का नियमित संचालन पूर्व निर्धारित समय, मार्ग और ठहराव के अनुसार प्रारंभ हो जाएगा।
नानइंटरलाकिंग के बाद गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक तीसरी लाइन चालू हो जाएगी। गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन के रूप में और बेहतर रूप से कार्य करने लगेगा, अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेंगी। गोरखपुर जंक्शन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम कार्य करने लगेगा। गोरखपुर की ट्रेनें भी कंप्यूटर माउस के इशारे से चलने लगेंगी।
दरअसल, दस साल बाद गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग हो रही है। वर्ष 2013 में जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग हुई थी। उस दौरान जंक्शन पर रूट रिले इंटरलाकिंग पैनल सिस्टम (आरआरआइ) लागू हुआ था। अभी तक पैनल के बटन से ट्रेनें चल रही थीं, अब पूरा सिस्टम डिजिटल प्लेटफार्म पर आ जाएगा। सिस्टम को कंप्यूटराइज्ड करने के लिए यार्ड रिमाडलिंग हो रही है।
इसे भी पढ़ें- Railway Mega Block: गोरखपुर जंक्शन पर पसरा सन्नाटा, लूप लाइनों पर खड़ी हो गईं ट्रेनें; पढ़िए प्रमुख निरस्त गाड़ियों की सूची
यार्ड रिमाडलिंग के अंतर्गत 12 अप्रैल से नानइंटरलाकिंग हो रही है। 26 अप्रैल तक प्री नानइंटरलाकिंग हुई। 27 से नानइंटरलाकिंग चल रही है। इस दौरान गोरखपुर जंक्शन से बनकर चलने वाली और रुकने वाली सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। बिहार से चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समेत रनथ्रू ट्रेनें ही गोरखपुर होकर गुजर रही हैं।
गोरखपुर जंक्शन से गोरखपुर कैंट तक तीसरी लाइन चालू होने वाली है। जागरण
रनथ्रू ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म नंबर एक और तीन खोला गया है। शेष सभी प्लेटफार्म पूरी तरह बंद हैं। यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं। दिल्ली जाने वाले लोगों को ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्कामुक्की करनी पड़ रही है। बिहार से आने वाली ट्रेनाें में पैर रखने की जगह नहीं बच रही। लोग टायलेट में खड़ा होकर यात्रा करने को मजबूर हैं।
सुबह 09:45 से शाम 06:15 बजे तक मेगा ब्लाक
मंगलवार को भी गोरखपुर जंक्शन पर सुबह 09:45 से शाम 06:15 बजे तक मेगा ब्लाक रहा। इस दौरान ट्रेनों का संचालन लगभग पूरी तरह ठप रहा। पूर्वी और पश्चिमी छोर पर थर्ड लाइन और विद्युतीकरण कार्य हुआ। थर्ड रेल लाइन में कनेक्शन दिए गए। ज्वाइंट और प्वाइंट बनाए गए।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में गरजा बुलडोजर, अवैध कब्जों से मुक्त कराई गई नौ एकड़ जमीन
गोरखपुर में ही रुक जाएगी दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस
दुर्ग से 30 अप्रैल को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। नौतनवा से 02 मई को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा के स्थान पर देवरिया सदर से चलाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।