Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में बड़ा हादसा: महाकुंभ से लौट रही दो बसों की टक्कर, 27 घायल, महिला की मौत

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 12:22 PM (IST)

    Maha Kumbh 2025 गोरखपुर में एक भयानक सड़क हादसे में दो रोडवेज बसों की पीछे से जोरदार टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और 27 यात्री घायल हो गए। महाकुंभ से लौट रही एक बस यात्रियों को उतार रही थी तभी तेज गति से आ रही दूसरी बस ने उसे टक्कर मार दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    दुर्घटना के बाद घायल हुए श्रद्धालुओं को बस से निकालते स्थानीय लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Gorakhpur Road Accident: वाराणसी हाईवे पर गगहा के सराय चौराहा के पास शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही दो रोडवेज बसों की टक्कर हो गई। एक बस यात्रियों को उतार रही थी, तभी दूसरी बस तेज रफ्तार में आई और पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 27 लोग घायल हो गए, जिनमें 17 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, महराजगंज जिले के मिठौरा स्थित पिपरा कल्याण गांव की निगम पटेल की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई, जबकि उनके पति गोविंद की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

    स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बस से निकाला गया। सभी घायलों को गगहा सीएचसी ले जाया गया, जहां से 17 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।

    जिला अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज। जागरण


    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर अपहरण कांड: एक हफ्ते तक पुलिस को उलझाया, भेद खुला तो खुद ही घर लौट आया 'पीड़ित'

    प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक बस यात्रियों को उतारने के लिए सड़क किनारे रुकी थी, लेकिन दूसरी बस तेज रफ्तार में थी और चालक उसे संभाल नहीं पाया।घायल हुए यात्रियों 15 नेपाल के, महराजगंज के दो, गोरखपुर के छह, कुशीनगर के दो, गाजीपुर व खलीलाबाद के एक-एक लोग शामिल हैं।

    दुर्घटना के बाद वाराणसी हाईवे पर लंबा जाम लग गया। गगहा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से दोनों बसों को हटवाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजे हाईवे पर यातायात सामान्य हुआ।

    सड़क हादसे में बस के उड़े परखच्चे। जागरण


    घायलों की सूची

    घायलों में नेपाल के रमवापुर, लुम्बिनी के विन्जन यादव पत्नी दीपेन्द्र, हीरामति यादव पत्नी अवधराम यादव, विशाल यादव,कृष्णा यादव उनकी पत्नी परमिला देवी,बासमति यादव,रामचन्द्र यादव, अनुराधा, सुशीला देवी पत्नी विजय कुमार (बरना चौराहा, रमवापुर, लुम्बिनी), उर्मिला देवी पत्नी रंगीलाल (अहिरौली, लुम्बिनी), उर्मिला देवी पत्नी राकेश (खरसा चौराहा, लुम्बिनी), रामरति देवी पत्नी वीरेन्द्र (रूपनदेही, परसा, रमवापुर, लुम्बिनी), चन्द्रावती देवी पत्नी हरीप्रसाद कहार, संगीता और निवासी प्रमिला (नेपाल) शामिल हैं।

    महराजगंज के चिउटहा स्थित विशुनपुर की कालिन्दी पत्नी मार्कण्डेय पटेल,सिंदुरिया के हरिहरपुर गांव में रहने वाली वंदना पटेल। गाजीपुर जिले के करंडा,सोनहरिया की अर्चना दूबे पत्नी गोपाल दूबे,खलीलाबाद की सुशीला,कुशीनगर के बरवापट्टी स्थित रमवापुर गांव के विद्यासागर,अहिरौली के बेलवा गांव में रहने वाले रामसेवक यादव,गोरखपुर के हरपुर-बुदहट स्थित अहिरौला के अरुण कुमार उनकी पत्नी मीना कुमारी,सरदारनगर के बसडीला गांव में रहने वाले प्रतीक शुक्ला,झंगहा के अमहिया में रहने वाले संजय कुमार मल्ल,पिपराइच के इस्लामपुर में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह और राजघाट के खोखर टोला में रहने वाले शाह आलम शामिल हैं।

    जिला अस्पताल पहुंचे घायल। जागरण


    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: गोरखपुर से एक दिन में चलाई गईं रिकॉर्ड 16 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, बढ़ती भीड़ को देख रेलवे ने अचानक की पहल

    सवारी उतार रही रोडवेज की बस में पीछे से आ रही दूसरी बस ने टक्कर मार दी।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।एक महिला की अस्पताल में मृत्यु होने की सूचना है।अन्य की स्थिति खतरे से बाहर है।दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बस चालक पर कार्रवाई होगी। - जितेंद्र कुमार, एसपी दक्षिणी