Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: गोरखपुर से एक दिन में चलाई गईं रिकॉर्ड 16 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, बढ़ती भीड़ को देख रेलवे ने अचानक की पहल

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 09:44 AM (IST)

    महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या के स्नान के लिए गोरखपुर से एक दिन में 16 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। इनमें से आधी दर्जन ट्रेनें पहले से घोषित थीं जबकि बाकी 10 ट्रेनें श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर अचानक चलाई गईं। प्रयागराज रामबाग और झूसी से 30 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। यह पूर्वोत्तर रेलवे और भारतीय रेलवे के इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025 स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Maha Kumbh Mela 2025: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने मुख्यालय गोरखपुर जंक्शन से 28 जनवरी को एक दिन में नियमित गाड़ियों के अलावा 16 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चला दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें आधा दर्जन ट्रेनें ही घोषित थीं, शेष दस ट्रेनें श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर बिना शेड्यूल के अचानक चलाई गईं। जो पूर्वोत्तर रेलवे ही नहीं भारतीय रेलवे स्तर पर एक रिकार्ड है। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ पहुंचे श्रद्धालुओं को वापस बुलाने के लिए प्रयागराज रामबाग और झूसी से 30 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।

    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त रेक की व्यवस्था की गई है, जिससे नियमित अंतराल पर विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मुख्यालय गोरखपुर में वार रूम स्थापित किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर वार रूम में प्रमुख विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाकुंभ व्यवस्था की निगरानी कर रही हैं।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: 370 ट्रेनें, हर चार मिनट पर हुआ संचालन, आज इन बड़ी ट्रेनों को किया गया कैंसिल

    इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक (वाराणसी) विनीत कुमार श्रीवास्तव मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ झूसी एवं प्रयागराज रामबाग पहुंच गए हैं। यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने के साथ भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में रेलकर्मियों और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

    Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रेन से उतर कर घर की तरफ जाती हुई। जागरण


    रेलवे सुरक्षा बल के 1,065 जवान तैनात हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से चौरी चौरा और कई स्पेशल ट्रेनों सहित 29 और 30 जनवरी को 24 ट्रेनों को निरस्त किया गया है। एक ट्रेन रिड्यूल कर चलाई जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: महाकुंभ हादसे में गोरखपुर के चार और सिद्धार्थनगर के एक श्रद्धालु की मौत, कई लापता

    गोरखपुर से निरस्त रहने वाली कुछ ट्रेनें

    • 29 जनवरी को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस।
    • 30 जनवरी को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस।
    • 30 जनवरी को चलने वाली 05003 झूसी-गोरखपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन।
    • 29, 30, 31 जनवरी, 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल।
    • 29, 30, 31 जनवरी, 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल।
    • 29, 30, 31 जनवरी, 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल।
    • 29, 30, 31 जनवरी, 01, 02, 03, 04, 05, 11, 12, 13, 14, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल।