Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: 370 ट्रेनें, हर चार मिनट पर हुआ संचालन, आज इन बड़ी ट्रेनों को किया गया कैंसिल

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 07:33 AM (IST)

    महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम पर भारी भीड़ को संभालने के लिए रेलवे ने 370 ट्रेनें चलाईं। हर चार मिनट पर एक ट्रेन का संचालन किया गया। हालांकि ट्रैक को खाली रखने के लिए 58 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द भी किया गया। आज अयोध्या कैंट-प्रयागराज विशेष ट्रेन वंदे भारत शिवगंगा और चौरीचौरा एक्सप्रेस सहित कई लोकप्रिय ट्रेनें रद्द रहेंगी।

    Hero Image
    Maha Kumbh Mela 2025: हर चार मिनट पर एक ट्रेन को रवाना किया गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। Maha Kumbh 2025: तीन नदियों में समाने जन समुद्र त्रिवेणी आया तो प्रबंध में 370 ट्रेनों का संचालन हुआ। देर रात तक क्रम जारी रहा...। रेलवे ने शाम सात बजे तक ही 150 विशेष व 130 दैनिक ट्रेनों का संचालन कर दिया। हर चार मिनट पर एक ट्रेन चलाई गई। कुल आठ स्टेशनों का प्रयोग ट्रेनों के संचालन के लिए किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने ट्रैक को खाली रखने के लिए 58 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद कर दिया था। इससे अधिकतम संख्या में विशेष ट्रेनों का संचालन हो सका। विशेष ट्रेनों में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, नैनी जंक्शन एवं सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से 100 ट्रेन चली। उत्तर रेलवे के प्रयाग स्टेशन से 19, फाफामऊ स्टेशन से तीन विशेष ट्रेनें चलाई गई।

    इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे के रामबाग स्टेशन से सात, झूंसी स्टेशन से 21 गाड़ियों का संचालन हुआ। इसके अलावा प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी व सूबेदारगंज से पांच विस्तारित गाड़ियां, पांच रिंग रेल, तीन लंबी दूरी की ट्रेन एवं गैर टाइम टेबल की 69 ट्रेन चलायी गई।

    Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए जाते श्रद्वालु। संजय यादव


    ट्रेनों की स्थिति को जांचने और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रयागराज जंक्शन पर बनाए गए कंट्रोल टावर पर एनसीआर के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जाेशी, डीआरएम हिमांशु बडोनी भी डटे रहे। कंट्रोल रूम से ही आश्रय स्थल, सड़क, और प्लेटफार्म की भीड़ का आकलन किया जाता रहा। आश्रय स्थल रूट वार बने हैं, ऐसे में जिस रूट पर दबाव अधिक रहता, उस रूट पर सर्वाधिक ट्रेन चलाई गई।

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ हादसा: ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मिनट टू मिनट दौड़ने लगीं 50 से अधिक एंबुलेंस, बनी श्रद्धालुओं की लाइफ लाइन

    आज नहीं चलेगी अयोध्या कैंट-प्रयागराज विशेष ट्रेन

    रेलवे ने गाड़ी संख्या 04117 प्रयागराज-अयोध्या कैंट विशेष ट्रेन को दो दिनों के लिए रद कर दिया है। इसका संचालन 29 जनवरी को नहीं हुआ। जबकि 30 को भी परिचालनिक कारणों से यह ट्रेन निरस्त रहेगी ।

    वंदे भारत, शिवगंगा व चौरीचौरा एक्सप्रेस आज निरस्त

    रेलवे ने आगरा से प्रयागराज के रास्ते बनारस तक चलने वाली वंदे भारत व नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत के साथ शिवगंगा व चौरीचौरा एक्सप्रेस आदि कई लोकप्रिय ट्रेनों को अचानक रद कर दिया है। कारण परिचालनिक बताया गया है। इससे इन ट्रेनों का संचालन अब 30 जनवरी को नहीं होगा। यह ट्रेनें प्रयागराज होकर चलती हैं।

    ऐसे में यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब दूसरी ट्रेनों से आवागमन का विकल्प तलाशना होगा। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि परिचालनिक कारणों से 20175-20176 आगरा-बनारस, 22415-22416 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं चलेगी। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे ने भी 30 जनवरी को रद होने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है।

    Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या पर संगम तट पर स्नान करते उत्साहित श्रद्धालु।-गिरीश श्रीवास्तव


    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ हादसे के बाद एक्शन में आए सीएम योगी, अधिकारियों के साथ की हाई लेवल बैठक… दिए ये निर्देश

    इसमें शिवगंगा एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस आदि ऐसी ट्रेनें हैं जो प्रयागराज आती हैं, इनका संचालन भी 30 को नहीं हेागा। वहीं, शिवगंगा एक्सप्रेस बुधवार को भी अचानक निरस्त रही। प्रयागराज में इस ट्रेन को रात 12.30 बजे आना था।

    बड़ी संख्या में यात्री इस ट्रेन का इंतजार भी कर रहे थे। यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से ट्रेन निरस्तीकरण की सूचना मिली। हालांकि अचानक ट्रेन रद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।