Gorakhpur News: रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, संचालक गिरफ्तार; SSP ने किया था पर्दाफाश
गोरखपुर के दीवान बाजार में एक रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार किया है। मौके से युवक-युवतियां हुक्का पीते हुए मिले लेकिन पुलिस को देखकर वे भाग निकले। पुलिस ने रेस्टोरेंट से हुक्के और फ्लेवरयुक्त तंबाकू के पैकेट जब्त किए हैं। संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे रिहा कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कोतवाली क्षेत्र के दीवान बाजार में एक रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार संचालित किया जा रहा था। बुधवार शाम एएसपी वसंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारकर इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। पुलिस को मौके पर युवक-युवतियां हुक्का पीते मिले, लेकिन पुलिस को देख वे भाग निकले। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक वरुण अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।
दीवान स्थित मन्चीस रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान पुलिस को दो हुक्के और 14 प्रकार के फ्लेवरयुक्त तंबाकू के पैकेट मिले। जब पुलिस ने लाइसेंस और अनुमति पत्र मांगे, तो संचालक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद कोतवाली थाने में तैनात दारोगा हर्ष शुक्ला ने हुक्का व अन्य सामग्री को जब्त कर लिया और संचालक के विरुद्ध सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 की धारा 21 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पूछताछ के बाद उसे 20,000 रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बारों पर कार्रवाई के लिए पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।
इसे भी पढ़ें- मातम में बदली खुशियां: शादी में डीजे पर नाचने को लेकर विवाद, दुल्हन के भाई की चाकू मारकर हत्या
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। जागरण
स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
शाहपुर थाने में एक मामला सामने आने के बाद एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने मातहतों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी क्षेत्र में हुक्का बार संचालित पाया गया, तो संबंधित चौकी व थाना प्रभारी की जिम्मेदारी तय होगी। इसके बावजूद दीवान बाजार में यह मामला सामने आने से स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- STF ने पकड़ा था बांग्लादेश से संचालित फर्जी टेलीकाम एक्सचेंज गिरोह, गोरखपुर में खोला था ऑफिस
हुक्का बार की आड़ में चल रहा था देह व्यापार
9 जनवरी 2025 को प्रशिक्षु एएसपी आसना चौधरी ने शाहपुर के गीता वाटिका स्थित होटल फ्लाई इन में छापा मारकर होटल की आड़ में चल रहे हुक्का बार का पर्दाफाश किया था। जांच में पता चला कि नाबालिग लड़कियों और युवतियों को नशे की लत लगाकर देह व्यापार में धकेला जा रहा था। इस मामले में अब तक 14 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि कई अन्य होटल संचालक पुलिस के रडार पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।