Railway News: रेलवे का मेगा ब्लाक आज से, 22 दिन तक प्रभावित रहेंगी 122 गाड़ियां; देखें पूरी लिस्ट
गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण आज से रेलवे का मेगा ब्लॉक शुरू हो रहा है। इसके चलते 22 दिनों तक 122 गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। कई ट्रेनें रद्द की गई हैं कुछ के मार्ग बदले गए हैं और कुछ बीच के स्टेशनों से चलेंगी। इसके बाद गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन के रूप में बेहतर ढंग से कार्य करेगा। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रोडवेज अतिरिक्त बसें चलाएगा।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर जंक्शन पर शनिवार से तीन मई तक यार्ड रिमाडलिंग के तहत नान इंटरलाकिंग होगी। इसलिए 22 दिन तक गोरखपुर से दिल्ली, मुंंबई,पुणे, पंजाब, जम्मू, महाराष्ट्र, गुजरात व पश्चिम बंगाल का आवागमन प्रभावित रहेगा। इस दौरान 28 ट्रेनें जहां मार्ग बदलकर चलेंगी।
वहीं 35 ट्रेनें रास्ते में रुककर चलेंगी। 13 रेल गाड़ियों को विलंब से रवाना किया जाएगा। स्थानीय रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का संचालन सर्वाधिक प्रभावित होगा। गोरखपुर से गोंडा, छपरा व नरकटियागंज रूट की लगभग 25 पैसेंजर ट्रेनें निरस्त रहेंगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नॉन इंटरलाकिंग के बाद गोरखपुर कैंट सेटेलाइट स्टेशन के रूप में बेहतर ढंग से कार्य करेगा। इससे अधिकाधिक गाड़ियों का संचालन हो सकेगा। गोरखपुर जंक्शन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग सिस्टम कार्य करने लगेगा। गोरखपुर की ट्रेनें भी कंप्यूटर माउस से चलाई जा सकेंगी।
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित, चौरीचौरा एक्सप्रेस सहित आठ जोड़ी ट्रेनें रद्द
रेलवे से जारी सूचना के अनुसार बांद्रा टर्मिनस से 19 एवं 20 अप्रैल को चलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन समाप्त कर दिया गया है। यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी। गोरखपुर से 13, 20, 27 अप्रैल एवं चार मई को चलने वाली 07076 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी को गोमतीनगर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर शार्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।
साबरमती से 17, 19, 24, 26 अप्रैल एवं एक मई को चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस का निरस्तीकरण समाप्त कर, संचलन बहाल कर दिया गया है। यह गाड़ी साबरमती से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी। इसी तरह से 24, 26 एवं एक मई को साबरमती से चलने वाली 19409 साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बस्ती स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
गोरखपुर से 19, 21, 26, 28 अप्रैल एवं तीन मई को चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस का निरस्तीकरण समाप्त कर, संचलन बहाल किया गया है। 26, 28, एवं तीन मई को गोरखपुर से चलने वाली 19410 गोरखपुर-साबरमती एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर बस्ती से चलाई जाएगी।
भारतीय रेल। जागरण
इन महत्वपूर्ण ट्रेनों को किया गया निरस्त
- गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस (15067) 16 अप्रैल से 30 अप्रैल
- बांद्रा-गोरखपुर टर्मिनस (15068) 18 अप्रैल से दो मई
- डिब्रूगढ़-अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (15211, 15212) 16 अप्रैल से चार मई
- गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी (15031, 15032) 16 अप्रैल से पांच मई
- छपरा-नौतनवां इंटरसिटी (15105, 15106) 12 अप्रैल से तीन मई
- लखनऊ-पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस (12529, 12530) 12 अप्रैल से तीन मई
- गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065) 15 अप्रैल से चार मई
- पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) 16 अप्रैल से पांच मई
- गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15048) 13 अप्रैल से चार मई
- कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (15047) 14 अप्रैल से पांच मई
- गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (15050) 16 अप्रैल से तीन मई
- कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (15049) 16 अप्रैल से चार मई
- छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (22531, 22532) 16 अप्रैल सेर दो मई
- गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15005) 16 अप्रैल से दो मई
- देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस (15006) 15 अप्रैल से एक मई
- देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (15002) 19 अप्रैल से तीन मई
- मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस (15001) 21 अप्रैल से 10 मई
- गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस (20103) 19 अप्रैल से दो मई
- एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (20104) 20 अप्रैल से तीन मई
- गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (12571) 20 अप्रैल से तीन मई
- आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572) 21 अप्रैल से चार मई
- गोरखपुर-भठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) 26 अप्रैल से तीन मई
- भठिंडा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस (12556) 27 अप्रैल से चार मई
- चौरीचौरा एक्सप्रेस (15004) 26 अप्रैल से तीन मई
- चौरीचौरा एक्सप्रेस (15003) 27 अप्रैल से चार मई
- कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस (15705) 28 अप्रैल से एक मई
- दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस (15706) 29 अप्रैल से दो मई
मार्ग बदलकर चलेंगी ये ट्रेनें
- हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस (13019) 15 अप्रैल से दो मई
- काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (13020) 15 अप्रैल से दो मई
- सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (12553) 26 अप्रैल से दो मई
- नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस (12554) 26 अप्रैल से दो मई
- कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस (15707) 12 अप्रैल से तीन मई
- अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस (15708) 24 अप्रैल से दो मई
- जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (14673) 12 अप्रैल से तीन मई
- अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस (14674) 11 अप्रैल से दो मई
- दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (15651) 12 अप्रैल से तीन मई
- बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस (19037) 19 अप्रैल से एक मई
- दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (12565) 22 अप्रैल से दो मई
इन स्टेशनों के बीच से चलेंगी 35 ट्रेनें
जानकारी के अनुसार हैदराबाद-गोरखपुर, गोरखपुर-अहमदाबाद,गोरखपुर-गोमतीनगर, एलटीटी-गोरखपुर, बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर,नौतनवा-गोरखपुर सहित 35 ट्रेनों को बीच के स्टेशनों से संचालित किया जाएगा। अन्य 10 ट्रेनों को एक से चार घंटे तक रि-शेड्यूल कर चलाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- जाना था बिहार के गोपालगंज, Google Maps ने पहुंचा दिया जगतबेला रेल लाइन पर; बाल-बाल बची चालक की जान
रोडवेज ने पूरी की तैयारी, मांग पर बढ़ाएंगे बस
यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज की ओर से सौ अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। किसी को कोई असुविधा न हो। इस संबंध में सभी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। रोडवेज के अधिकारियों ने कहा कि यात्रीगण परिवहन निगम के बसों से ही यात्रा करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।