गोरखपुर में रेलवे मेगा ब्लॉक से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, कई ट्रेनें रद्द; आज शाम से बंद हो जाएंगे प्लेटफार्म नंबर 7, 8 और 9
गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते आज शाम से प्लेटफार्म नंबर सात आठ और नौ बंद हो जाएंगे। 27 अप्रैल से मेगा ब्लॉक लिया जाएगा जिससे कई प्रमुख ट्रेनें जैसे गोरखधाम एक्सप्रेस रद्द रहेंगी। तीन मई तक यह स्थिति रहेगी और चार मई से ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं और कुछ को विलंबित किया गया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। Railway Mega Block Gorakhpur: गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग के अंतर्गत गुरुवार को शाम से प्लेटफार्म नंबर सात, आठ और नौ नंबर पूरी तरह बंद हो जाएंगे। प्लेटफार्म नंबर नौ से चलने वाली 12555 गोरखधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो नंबर से चलाई जा सकती है। सात, आठ व नौ से चलने वाली अन्य ट्रेनें सुविधानुसार एक से छह नंबर प्लेटफार्म से चलाई जाएंगी।
27 अप्रैल से मेगा ब्लाक लिया जाएगा। सात प्लेटफार्म बंद हो जाएंगे। सिर्फ दो प्लेटफार्म ही खुले रहेंगे। प्लेटफार्म नंबर एक से अप और प्लेटफार्म नंबर तीन से डाउन रूट की ट्रेनें चलाई जाएंगी। तीन मई तक गोरखधाम, हमसफर, चौरी चौरा और वंदे भारत समेत लगभग सभी प्रमुख ट्रेनें निरस्त रहेंगी। चार मई से ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा।
बुधवार को भी गोरखपुर जंक्शन पर सुबह 09:35 बजे से दोपहर बाद 03:05 बजे तक पांच घंटे 40 मिनट ट्रेनों का ब्लाक रहा। इस दौरान ट्रेनों का आवागमन ठप रहा। गुरुवार को भी करीब 32 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। लगभग 55 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
इसे भी पढ़ें- कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, मोतीझील से सेंट्रल स्टेशन तक 12 मिनट में पहुंची मेट्रो
यद्यपि, ट्रेनों के निरस्तीकरण को कम करने के लिए रेलवे ने अधिकतर ट्रेनों को रास्ते में रोककर, नियंत्रित कर व विलंबित कर चलाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 30 ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन, नियंत्रण व पुनर्निर्धारण तथा मार्ग परिवर्तन किया गया है।
आज निरस्त रहने वाली ट्रेनें
- - 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी
- - 15082/81 गोरखपुर-गोमतीनगर इंटरसिटी
- - 15080/79 गोरखपुर- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- - 12530/29 लखनऊ- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- - 55093/94 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
- - 55091/92 गोरखपुर- गोंडा पैसेंजर
- - 55031/32 गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर
- - 15105/06 नौतनवां-छपरा इंटरसिटी
- - 55074/ 73 गोरखपुर- बढ़नी पैसेंजर
- - 55056/55 गोरखपुर-छपरा पैसेंजर
- - 15131/32 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस
- - 55036/35 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर
- - 20103 गोरखपुर- एलटीटी एक्सप्रेस
- - 15052 गोरखपुर- कोलकाता पूर्वांचल
- - 12595 गोरखपुर-आनंविहार टर्मिनस
- - 15029 गोरखपुर- पुणे एक्सप्रेस
- - 15045 गोरखपुर- ओखा एक्सप्रेस
- - 05057 गोरखपुर- दिल्ली स्पेशल
- - 15065 गोरखपुर- पनवेल एक्सप्रेस।
- - 15028 गोरखपुर- संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस।
यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।-अभिनव राजन चतुर्वेदी
रास्ते में रुककर चलने वाली ट्रेनें
- - 27 एवं 29 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 12512 तिरूवनन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेेस बस्ती में ही रुक जाएगी।
- - 26 अप्रैल को चलने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस बस्ती में ही रुक जाएगी।
- - 26 अप्रैल को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस देवरिया सदर में ही रुक जाएगी।
- - 26 अप्रैल को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेेस भटनी में ही रुक जाएगी।
- - 27 अप्रैल को निरस्त की गई 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेेस का संचलन बहाल कर दिया गया है। अब यह ट्रेन देवरिया सदर में यात्रा समाप्त करेगी।
- - 26 अप्रैल को चलने वाली 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस नकहा जंगल में रुक जाएगी।
इसे भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू जाने वाली ट्रेनों में घटे यात्री, 8700 ने रद कराए टिकट; कानपुर सेंट्रल पर अलर्ट
नियंत्रित व विलंब से चलने वाली ट्रेनें
- - 01 मई को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ तथा 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित रहेगी।
- - 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 27 अप्रैल को 05.00 घंटा तथा 30 अप्रैल को 01 घंटा 30 मिनट विलंब से चलेगी।
- - 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 27 अप्रैल को 04.00 घंटा तथा 30 अप्रैल को वाराणसी मंडल में 01 घंटा 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी।
- - 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 27 अप्रैल को 04 घंटा, 30 अप्रैल को 02 घंटा 30 मिनट तथा 02 मई को 05.00 घंटा विलंबित रहेगी।
- - 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 26 अप्रैल को 04 घंटा, 01 मई को 06.00 घंटा तथा 02 मई को 02.00 घंटा विलंबित रहेगी।
- - 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 27 अप्रैल को 03.00 घंटा तथा 30 अप्रैल, 2025 को 02.00 घंटा विलंबित रहेगी।
- - 15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस 27 अप्रैल को 05.00 घंटा तथा 30 अप्रैल को 03.00 घंटा विलंबित रहेगी।
- - 02 मई को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 03.00 घंटा विलंब से चलाई जाएगी।
- - 02 मई को चलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 05.00 घंटा विलंब से चलेगी।
- - 02 मई को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 04.00 घंटा विलंब से चलेगी।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर तेजी से चल रहा काम। जागरण
मार्ग बदलकर चलने वाली ट्रेनें
- -02 मई को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-औड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलेगी।
- - 25 अप्रैल को चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-मॉ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
- - 02 मई को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा- औड़िहार-वाराणसी-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलेगी।
- - 29 अप्रैल एवं 02 मई को चलने वाली 15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी।
- - 28 अप्रैल एवं 01 मई को चलने वाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।
- - 26 अप्रैल को चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।
- - 30 अप्रैल को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।