Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में बिजली कड़कने से Smart Electricity Meters बंद, आंधी-बारिश के बीच परेशान हुई जनता

    बुधवार देर रात आई आंधी और वर्षा के बीच बिजली कड़कने से गोरखपुर में बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा। बिजली कड़कने से महानगर में सौ से ज्यादा स्मार्ट मीटरों का रिले खराब हो गया। आंधी से महानगर के कई स्थानों पर पेड़ की डालियां टूटकर तार पर गिर गईं तो ग्रामीण क्षेत्रों में पोल उखड़ने से तार गिर गए। इस कारण घंटों आपूर्ति ठप रही।

    By Durgesh Tripathi Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 11 Apr 2025 10:20 AM (IST)
    Hero Image
    बिजली कड़कने से स्मार्ट मीटर बंद। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बुधवार देर रात आई आंधी और फिर वर्षा के बीच बिजली कड़कने से जिले में बिजली आपूर्ति पर असर पड़ा। बिजली कड़कने से महानगर में सौ से ज्यादा स्मार्ट मीटरों का रिले खराब हो गया। गुरुवार देर शाम तक रिले बदलने का काम जारी रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंधी से महानगर के कई स्थानों पर पेड़ की डालियां टूटकर तार पर गिर गईं तो ग्रामीण क्षेत्रों में पोल उखड़ने से तार गिर गए। इस कारण घंटों आपूर्ति ठप रही। गुरुवार दोपहर आंधी के वर्षा और बिजली कड़कने से कई स्मार्ट मीटर फिर ठप हो गए। अभियंता व कर्मचारी देर रात तक गड़बड़ी दूर करने में जुटे रहे।

    दुर्गाबाड़ी उपकेंद्र से जुड़े हुमायूंपुर उत्तरी की सुधा श्रीवास्तव के घर की बिजली बुधवार देर रात कट गई। बिजली कड़कने के बाद आपूर्ति ठप हुई थी। सुबह तक बिजली नहीं आई तो उन्होंने आसपास पता किया। लोगों ने बिजली की आपूर्ति बहाल होने की जानकारी दी तो घर की वायरिंग में खामी की आशंका में लोकल लाइनमैन को बुलाया। लाइनमैन ने जांच की तो स्मार्ट मीटर में बिजली जलती मिली। इसके बाद अभियंताओं को सूचना दी गई।

    बिजली कड़कने से स्मार्ट की बत्ती गुल।- अभिनव राजन चतुर्वेदी


    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में मौसम का मिजाज बदला, बारिश और आंधी से ठंड का अहसास; 10 डिग्री गिरा पारा

    गोरखनाथ क्षेत्र के रामपुर नया गांव की सोहनी देवी, हुमांयूपुर के कुतुबुद्दीन, सुभान के घर का स्मार्ट मीटर बंद हो गया। अभियंताओं को सूचना मिली तो उन्होंने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने वाली कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो के अधिकारियों का नंबर देने के साथ ही शिकायत दर्ज कराने को टोल फ्री नंबर दिया।

    अभियंताओं ने खुद भी प्रयास कर आपूर्ति सुचारु कराया। कुछ मीटरों का रिले बदला गया तो कई जगहों पर मीटर बदलने पड़े। बक्शीपुर, मोहद्दीपुर, खोराबार, शाहपुर, राप्तीनगर आदि इलाकों में खराबी आई।

    अधीक्षण अभियंता शहर लोकेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी की वजह से आपूर्ति ठप होने की जानकारी मिलते ही लार्सन एंड टूब्रो के अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए गए।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में लग रहे Smart Meter, अब उपभोक्ताओं के मोबाइल पर सीधे भेजा जाएगा बिल का मैसेज

    सौ से ज्यादा गांवों में आपूर्ति पर पड़ा असर

    गगहा संवाददाता के अनुसार तेज आंधी और वर्षा से कई जगह पोल और तार गिर गए। इस कारण करवल मझगावां उपकेंद्र से जुड़े कई गांवाें में देर रात तक आपूर्ति ठप रही। पेड़ व पोल गिरने से कई जगहों पर आवागमन पर भी असर पड़ा। अवर अभियंता विजयशंकर ने बताया कि ढरसी, बाऊपार समेत कई स्थानों पर पोल गिर गए।

    उरुवा बाजार संवाददाता के अनुसार आंधी-पानी से 60 से ज्यादा गांवों की आपूर्ति घंटों ठप रही। पेड़ गिरने से उरुवा-धुरियापार मार्ग पर आवागमन पूरे दिन बाधित रहा। विद्युत वितरण खंड सिकरीगंज के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि बुधवार की रात और गुरुवार को आंधी-पानी से पोल गिरे हैं। ज्यादातर जगहों पर वन विभाग की जगह बिजलीकर्मियों को ही सड़क से पेड़ भी हटाने पड़े। खजनी तहसील के उरुवा, सिकरीगंज, बेलघाट, खजनी, उनवल, कुई बाजार आदि क्षेत्रों में आपूर्ति पर असर पड़ा है।