यूपी के इस जिले में लग रहे Smart Meter, अब उपभोक्ताओं के मोबाइल पर सीधे भेजा जाएगा बिल का मैसेज
जालौन में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर! अब उन्हें मीटर रीडर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने शुरू कर दिए हैं जो निर्धारित तिथि पर आपके मोबाइल पर बिल का मैसेज भेज देंगे। जानिए स्मार्ट मीटर की खासियतें और कैसे ये बकाएदारों पर नकेल कसेंगे। घरों में स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है।
जागरण संवाददाता, जालौन। विद्युत विल के लिए उपभोक्ताओं को अब मीटर रीडर का इंतजार नहीं करना पडे़गा। विभाग ने नगर में भी स्मार्ट मीटर लगाने शुरू कर दिए हैं, जो निर्धारित तिथि पर उनके मोबाइल पर स्वत: ही मेसेज भेज देगा।
मालूम हो कि नगर में विद्युत विभाग मे लगभग 7 हजार उपभोक्ता हैं, जिनके प्रतिमाह बिल एक निजी कम्पनी द्वारा बनाए जाते हैं, लेकिन कुछ उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिल नहीं बनने के आरोप लगते रहते रहे हैं, जिससे विभाग का बकाया बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा।
घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, काम शुरू
उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव के अनुसार विभाग अब सभी उपभोक्ताओ के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है। उन्होंने स्मार्ट मीटर की खासियत बताते हुए कहा कि अब मीटर रीडर को मीटर की रीडिंग लेने की जरूरत नहीं है। निर्धारित तिथि आने पर मीटर स्वयं ही बिल बनाकर उपभोक्ताओं को मोबाइल पर मैसेज भेज देगा। हालांकि अभी इस व्यवस्था के पूरी तरह लागू होने मे वक्त लगेगा हालांकि शुरुआत हो चुकी है।
एक क्लिक पर काटा जा सकेगा बकाएदारों का संयोजन
उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज यादव के अनुसार स्मार्ट मीटर में कई खूबियों के साथ एक ऐसी भी व्यवस्था है जो विभागीय जिम्मेदारों की राह आसान कर देगी। उनके मुताविक इस मीटर को साफ्टवेयर के माध्यम से ऑफिस से जोड़ जा रहा है, जहां बकाएदारों के संयोजन एक क्लिक पर काटे जा सकते हैं, उन्हें उपभोक्ताओं के घर जाकर केबिल हटाने की जरूरत नहीं रह जाएगी।
स्मार्ट मीटरों में प्रीपेड की भी है व्यवस्था
अवर अभियन्ता जितेन्द्र देव वर्मा के अनुसार स्मार्ट मीटर पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिसमें एकदम मोबाइल सिम भी लगी है, जिससे हर जानकारी विभागीय ऑफिस तक तो पहुंचेगी ही, साथ ही भविष्य में इसमें प्रीपेड की भी व्यवस्था है, फिलहाल पोस्टपेड ही रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।