Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर के खिचड़ी मेला में ड्यूटी पर आए दारोगा की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में मौत

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 12:23 PM (IST)

    खिचड़ी मेले में ड्यूटी पर तैनात दारोगा सूबेदार यादव की शुक्रवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूबेदार यादव गोंडा जिले के महिला थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। उनकी मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    गोरखनाथ खिचड़ी मेला में बिगड़ी सूबेदार यादव की तबियत, मौत। जागरण (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। खिचड़ी मेडला ड्यूटी पर आए दारोगा सूबेदार यादव की शुक्रवार की सुबह अचानत तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह परिवार के साथ शाहपुर थाना क्षेत्र के सरस्वतीपुरम लेन एक में रहते थे। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी सूबेदार यादव गोंडा जिले के महिला थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे। शाहपुर थाना क्षेत्र के सरस्वतीपुरम लेन एक में सूबेदार ने मकान बनवाया हुआ है। जहां उनका परिवार रहता है। खिचड़ी मेला में इनकी ड्यूटी लगी थी।

    इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में पार्टी का झांसा देकर नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म, होटल से 2 किशोरी बरामद

    दारोगा सूबेदार यादव। जागरण (फाइल फोटो)


    वह 12 जनवरी को गोंडा से गोरखपुर मेला में ड्यूटी करने आए। 16 जनवरी की शाम इनकी ड्यूटी समाप्त हो गई तो अपने मकान पर चले गए। शुक्रवार की सुबह सोते समय अचानक इनकी तबियत बिगड़ गई। घर वाले उन्हें निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

    इसे भी पढ़ें- दोस्ती, नशा और गैंगरेप मामला: चमचमाती दीवारों के पीछे छिपा था काला सच, ASP ने छापा मारकर किया भंडाफोड़

    सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि सूबेदार की खिचड़ी मेला में पांच दिन की ड्यूटी लगी थी। गुरुवार की शाम चार बजे उनकी ड्यूटी खत्म हो गई। उनके मकान में किराए पर रहने वाले एक दारोगा ने घटना की सूचना दी है। शाहपुर थाने की पुलिस आगे की जांच कर रही है।

    पूर्व क्रिकेटर सुधीर कुमार बोस रोन्जू का निधन

    दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के पूर्व क्रिकेटर, कप्तान सुधीर कुमार बोस रोन्जू का निधन उनके निवास बंडेल,कलकत्ता अस्पताल में बुधवार की शाम को हो गया। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की सूचना पर खेल प्रेमियों ने शोक जताया। वह अपने पीछे दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी का देहांत पांच वर्ष पूर्व हो चुका है।

    यह जानकारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से गोरखपुर क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव कैप्टन राधेश्याम सिंह ने दी। बताया कि बोस की कप्तानी में गोरखपुर विश्वविद्यालय ने वर्ष 1967- 68 में अन्तर विश्वविद्यालय रोहिंटन बेरिया ट्राफी के पूर्वी क्षेत्र, वाराणसी में सेमी फाइनल खेला था, जिसमें गोरखपुर के उदीयमान खिलाड़ी एखलाक अहमद ने उनके मार्गदर्शन में सेंचुरी बनाई, जो अब तक विश्वविद्यालय का रिकॉर्ड है।