India-Pakistan Tension: भारत-पाक में बढ़ते तनाव के बीच गोरखपुर में हाई अलर्ट, इन विभागों को 24 घंटे किया गया सजग
India-Pakistan Tension गोरखपुर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति को लेकर डीएम की अध्यक्षता में समन्वय बैठक हुई। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विभागों ने विचार-विमर्श किया। सुरक्षा एजेंसियों को 24 घंटे सतर्क रहने और हर सूचना पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और महत्वपूर्ण स्थानों पर नियंत्रण रखने पर जोर दिया गया।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे हालात में किसी अनहोनी से निपटने के लिए डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक हुई। शुक्रवार की शाम डीएम कैंप कार्यालय में जुटे अधिकारियों ने आपातकालीन स्थिति में उठाए जाने वाले कदम को लेकर मंथन किया। ड्रोन और आइडी वाहन से आतंकी घटना की अभिसूचना पर सतर्कता बरतें। बैठक में सभी विभागों के बीच परस्पर समन्वय बैठाकर कार्य करने पर जोर दिया गया।
इस दौरान डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा कि सभी सुरक्षा एजेंसियां 24 घंटे चौकस रहें। हर सूचना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें। कोई घटना होने या सूचना मिलने पर सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित हो। बैठक में साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने, पुलिस विभाग के सभी परिसरों डिपो व पुलिस यूनिट, नियंत्रण कक्ष को सुरक्षित रखने के आडिट करने को कहा गया। ताकि व्यवस्था में कोई कमी न रहे। महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रवेश नियंत्रण किया जाए।
इसे भी पढ़ें- India Nepal Bus: अयोध्या-वाराणसी व प्रयागराज... यूपी से नेपाल के लिए 11 नए बस रूट, यहां देखिए लिस्ट और किराया
ऑपरेशन सिंदूर। जागरण
सुरक्षा योजना के तहत माक ड्रिल करने, संदिग्धों पर नजर रखने के साथ पहचान पत्रों की जांच करने को कहा गया। सेना, वायुसेना, नागरिक सुरक्षा, गुप्तचर इकाइयों एवं रेलवे पुल इत्यादि की सुरक्षा निगरानी करने पर चर्चा हुई। तेल पाइप लाइन, संचार टावर, बिजली और जलापूर्ति प्रणाली की नियमित निगरानी करने को कहा गया।
डायल 112 को अपने लोकेशन पर तैनात करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसएसपी राजकरन अय्यर, एसपी सिटी अभिनव त्यागी सहित प्रशासन, नगर निगम एयरफोर्स, एसएसएफ, रेलवे, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, अग्निशमन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- India-Pakistan Tension: गोरखपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी सतर्कता, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात; BCAS ने दिया कड़ा निर्देश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।