Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'असफलता को कभी आखिरी मंज‍िल न समझें', गोरखपुर में छात्रा के सुसाइड करने पर Gautam Adani ने सभी को दी नसीहत

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 09:21 AM (IST)

    सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में बुधवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहां जेईई-मेन की तैयारी कर रही अदिति मिश्रा उर्फ रिमझिम नाम की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब इस पर मशहूर उद्योगपत‍ि गौतम अदाणी का बयान सामने आया है। अब इस पर Gautam Adani ने सभी को एक नसीहत दी है।

    Hero Image
    गोरखपुर में छात्रा के सुसाइड करने पर Gautam Adani हुए भावुक।

    ड‍िज‍िटल डेस्‍क, गोरखपुर। बेतियाहाता स्थित सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में बुधवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहां जेईई-मेन की तैयारी कर रही अदिति मिश्रा उर्फ रिमझिम नाम की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब इस पर मशहूर उद्योगपत‍ि गौतम अदाणी का बयान सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने अपने एक्‍स हैंडल (पूर्व में ट्व‍िटर) पर एक पोस्‍ट शेयर कि‍या है। उन्‍होंने ल‍िखा- ''अपेक्षाओं के बोझ तले दबकर एक होनहार बेटी का यूं चले जाना हृदयविदारक है। जीवन किसी भी परीक्षा से बड़ा होता है- यह बात अभिभावकों को खुद भी समझनी होगी और बच्चों को भी समझानी होगी। मैं पढ़ाई में बहुत सामान्य था। पढ़ाई एवं जीवन में कई बार असफल भी हुआ, लेकिन हर बार जिंदगी ने नया रास्ता दिखाया। मेरी आप सभी से बस इतनी सी विनती है - असफलता को कभी आखिरी मंज़िल न समझें। क्योंकि ज़िंदगी हमेशा दूसरा मौका देती है…!''

    जेईई-मेन की परीक्षा न पास कर पाने से थी आहत

    आपको बता दें क‍ि संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल स्थित मिश्रौलिया गांव की रहने वाली अदिति गोरखपुर के एक कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर रही थी। ज‍िसने जेईई मेन का एग्‍जाम न पास कर पाने से आहत होकर सुसाइड कर ल‍िया। घटना की सूचना मिलने के बाद कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

    कमरे से म‍िला था सुसाइड नोट

    कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें अदिति ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था। अदिति के साथ जेईई मेन की तैयारी करने वाली एक अन्य युवती भी रहती थी जो सामान लेने के लिए निकली थी। दोपहर 12:30 बजे जब वह लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने और खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो हॉस्टल के कर्मचारियों को सूचना दी गई।

    पंखे से लटक रहा था शव

    कर्मचारियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो धक्का देकर तोड़ दिया। दरवाजा खुलने पर जो नजारा सामने आया, उसने सभी को झकझोर दिया। अदिति का शव पंखे से बंधे फंदे के सहारे लटका हुआ था। हॉस्टल प्रशासन ने तुरंत कैंट पुलिस को सूचना दी।

    कमरे से मि‍ला था सुसाइड नोट

    फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे थानेदार ने शव को कब्जे में लिया और कमरे की तलाशी ली तो एक पेज का सुसाइड नोट मिला। जिसमें अदिति ने लिखा था कि मम्मी-पापा, मुझे माफ कर देना। मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन अब और नहीं सह सकती। आप हमेशा खुश रहना। यह मत सोचना कि आपकी वजह से मैंने ऐसा किया। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। इस नोट ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। अदिति ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी संबोधित किया और लिखा कि वह अब थक चुकी है और शांति चाहती है।

    पुलिस जांच में जुटी

    अब सवाल उठता है कि छात्रा ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया? क्या वह पढ़ाई के दबाव में थी या फिर कोई और वजह थी? कैंट थाना पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। कोचिंग में साथ पढ़ने वाली सहेलियों के साथ ही परिवारवालों से पूछताछ कर रही है कि क्या वह किसी व्यक्तिगत परेशानी से जूझ रही थी? उसके मोबाइल फोन और इंटरनेट मीडिया अकाउंट की छानबीन चल रही है।

    यह भी पढ़ें: बाथरूम में खुद को किया बंद और लगाई आग... दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल से तंग युवती ने उठाया खाैफनाक कदम

    यह भी पढ़ें: Gorakhpur News: दो बच्चों को साथ लेकर महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में कोहराम

    comedy show banner
    comedy show banner