Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नया गोरखपुर' के लिए सुस्त पड़ी भूमि जुटाने की रफ्तार, किसानों से सहमति नहीं बनने से अटकी खरीद

    गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने नया गोरखपुर परियोजना के लिए भूमि जुटाने की प्रक्रिया शुरू की है। अब तक 190 एकड़ भूमि खरीदी जा चुकी है जिसमें बालापार मानीराम और रहमतनगर शामिल हैं। प्राधिकरण को अभी दो और गांव बैजनाथपुर और विशुनपुर में जमीन खरीदनी है लेकिन दर को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। जीडीए ने अनिवार्य अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

    By Arun Chand Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 11 Apr 2025 02:17 PM (IST)
    Hero Image
    नया गोरखपुर के लिए भूमि अधिग्रहण में चुनौतियां। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाेरखपुर। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत नया गोरखपुर के लिए चल रही भूमि जुटाने की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। अब तक गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) समझौते के आधार पर करीब 190 भूमि खरीद चुका है। योजना के लिए 25 गांव की छह हजार एकड़ भूमि समझौते व अनिवार्य अधिग्रहण के तहत खरीदी जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राधिकरण को अब सदर तहसील के दो और गांव बैजनाथपुर और विशुनपुर में जमीन की खरीद शुरू करनी है। यहां भी समझौते के आधार पर ही काश्तकारों से भूमि ली जाएगी। लेकिन, दर को लेकर कई काश्तकारों से सहमति नहीं बन पाने की वजह से खरीद शुरू नहीं हो पा रही है।

    प्राधिकरण के मुताबिक अब तक समझौते के आधार पर बालापार में 414 काश्तकार, मानीराम में 468 और रहमतनगर में 50 काश्तकार से 189.90 एकड़ भूमि खरीदी जा चुकी है। इसके लिए कुल 932 काश्तकारों को 278.63 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में 35 एकड़ सीलिंग भूमि को कराया गया मुक्त, तहसील के सत्यापन में हो गई थी गलती

    नया गोरखपुर योजना के लिए विकास प्राधिकरण, राजस्व ग्राम बालापार, मानीराम, रहमतनगर, साेनबरसा, महराजगंज, परमेश्वरपुर, बैजनाथपुर, विशुनपुर, देवीपुर, रामपुर गोपालपुर, ठाकुरपुर नंबर एक व ठाकुरपुर दोयम में करार के आधार पर जबकि अन्य गांवों में अनिवार्य अर्जन के तहत भूमि ले रहा है।

    नया गोरखपुर के लिए भूमि जुटाने की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी चल रही

    तीन हजार करोड़ रुपये की नया गोरखपुर परियोजना के लिए जीडीए ने समझौते के आधार पर जमीन लेने के साथ ही अनिवार्य अधिग्रहण की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है। गोरखपुर-कुशीनगर रोड पर चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के माड़ापार में 151.261 हेक्टेयर और सदर तहसील क्षेत्र के तकिया मेदनीपुर में 44.706 व कोनी में 56.482 हेक्टेयर भूमि अधिगृहीत की जाएगी। इसके लिए चयनित एजेंसी की ओर से समाघात सामाजिक अध्ययन की रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने के बाद अब जनसुनवाई भी हो चुकी है।

    जमीन क्रय करने के साथ ही जोनल प्लान भी कर रहे तैयार

    नया गोरखपुर के लिए समझौते के आधार पर जमीन क्रय करने के साथ ही प्राधिकरण ने यहां के सुनियोजित विकास के लिए जोनल प्लान बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। चयनित फर्म ड्रोन सर्वे के माध्यम से इस क्षेत्र का जोनल प्लान तैयार कर रही है।

    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Rain: गोरखपुर में मौसम का मिजाज बदला, बारिश और आंधी से ठंड का अहसास; 10 डिग्री गिरा पारा

    प्रथम चरण में मानीराम, बालापार समेत चार गांव, जहां प्राधिकरण की ओर से जमीन क्रय की जा रही है, उसका जोनल प्लान तैयार कराया जा रहा है। प्लान तैयार होते ही उसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा। इसी तरह जैसे-जैसे कुछ गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होती जाएगी, वहां का जोनल प्लान भी तैयार होता जाएगा। इसके जरिये यह तय हो सकेगा कि कहां की भूमि आवासीय होगी, कहां व्यावसायिक और कहां स्कूल, अस्पताल व अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

    नया गोरखपुर के लिए समझौते के आधार पर दो और गांव में काश्तकारों से भूमि क्रय की जाएगी। जल्द ही खरीद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। काश्तकारों से संवाद किया जा रहा है। - आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए