Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में 35 एकड़ सीलिंग भूमि को कराया गया मुक्त, तहसील के सत्यापन में हो गई थी गलती

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 01:54 PM (IST)

    गोरखपुर के सदर तहसील में स्थित महादेव झारखंडी टुकड़ा नम्बर-2 की 35.04 एकड़ भूमि को सीलिंग मुक्त कर दिया।प्रशासन ने आवेदकों के साथ ही तहसीलदार सदर और उप निबंधक (प्रथम एवं द्वितीय) को इसकी जानकारी दे दी है। इस भूमि का क्रय-विक्रय शुरू होने के साथ ही खारिज-दाखिल की प्रक्रिया भी प्रभावित नहीं होगी। सीलिंगमुक्त करने के लिए सरदार दिलीप सिंह मजीठिया की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया था।

    Hero Image
    सीलिंग मुक्त हुई महादेव झारखंडी की 35 एकड़ भूमि। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सदर तहसील के महादेव झारखंडी टुकड़ा नम्बर-2 में 35.04 एकड़ भूमि को सीलिंग मुक्त कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से आवेदकों के साथ ही तहसीलदार सदर व उप निबंधक (प्रथम एवं द्वितीय) को भी इस संबंध में इसकी जानकारी दे दी गयी है, ताकि इस भूमि का क्रय विक्रय शुरू होने के साथ ही खारिज-दाखिल की प्रक्रिया भी प्रभावित न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब दो वर्ष पहले जिला प्रशासन ने चौरीचौरा के साथ ही सदर तहसील की सीलिंग भूमि के सत्यापन का कार्य शुरू किया था। इस दौरान सदर तहसील के महादेव झारखंडी में 73.98 हेक्टेयर भूमि को सीलिंग प्रभावित बताते हुए क्रय विक्रय पर रोक लगा दी गयी थी और इसकी जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी।

    उक्त कमेटी ने एक अप्रैल 2024 को संबंधित गाटों की भूमि सीलिंग से मुक्त करने की आख्या प्रस्तुत की थी। जांच कमेटी ने पाया कि उक्त भूमि पर उच्च न्यायालय का आदेश दिनांक 23 दिसंबर 1999 व उच्चतम न्यायालय का आदेश दिनांक एक नवंबर 2011 और सात अप्रैल 2015 प्रभावी है।

    35 एकड़ भूमि को सीलिंग मुक्त कर दिया गया है।-जागरण


    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में बिजली कड़कने से Smart Electricity Meters बंद, आंधी-बारिश के बीच परेशान हुई जनता

    इसी क्रम में जिलाधिकारी ने छह अप्रैल 2024 को संबंधित भूमि को सीएल 7 से बाहर करने को अपना अनुमोदन दे दिया है,जिसके बाद पहले चरण में 35 एकड़ भूमि को सीलिंग मुक्त कर दिया गया है। इन गाटों को सीलिंगमुक्त करने के लिए सरदार दिलीप सिंह मजीठिया की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया था।

    ये गाटे हुए सीलिंग पंजिका से मुक्त

    184/14मि0/1.50, 184/1मि0/0.08, 222/1/-18, 222/1/1.50, 222/1/2.76, 222/1/1/7.00, 221/1/2.50, 222/1/8.00, 222/2/1/2.50, 200/1/1/0.71, 222/1/2/1.75, 200/1/4.00, 243मि /0.50, 222/1/1/2.00

    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में कर्ज के बोझ तले दबा युवक ने की आत्महत्या, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़