यूपी में मोबाइल फोन चोर गिरोह का पर्दाफाश, रेलवे स्टेशन पर करते थे शिकार; तीन नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार
गोरखपुर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के पास मोबाइल चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं। उनके पास से 23 मोबाइल फोन और 4000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। गिरोह के सदस्य नाबालिगों का इस्तेमाल चोरी करने के लिए करते थे और चोरी के मोबाइल झारखंड-पश्चिम बंगाल में सस्ते दामों पर बेचते थे।

जागरण संवाददाता, गाेरखपुर। रेलवे स्टेशन और उसके आसपास यात्रियों का सामान व मोबाइल फोन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का जीआरपी गोरखपुर ने पर्दाफाश किया है। शनिवार को गेट नंबर एक के पास पीपल के पेड़ के नीचे से दो आरोपितों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 23 मोबाइल फोन, चार हजार रुपये नकद बरामद हुए।बरामद हुए फोन की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
सीओ जीआरपी विनोद सिंह ने शनिवार की दोपहर जीआरपी थाने में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक जीआरपी थाना विजय प्रताप सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। सर्विलांस सेल को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में स्टेशन के पास जमा हुए हैं।
सूचना पर गठित टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।आरोपितों की पहचान झारखंड के साहबगंज जिले में तलझाड़ी थानाखेत्र स्थित नया टोला महराजपुर के प्रिंस कुमार, सुरेश कुमार महतो के रूप में हुई। इनके अलावा झारखंड,बिहार व चिलुआताल क्षेत्र के रहने वाले तीन नाबालिग भी पकड़े गए जिनसे यह चोरी कराते थे।
इसे भी पढ़ें- शौक के लिए कर्मचारी बना चोर, जौहरी की दुकान से चुरा लिया था 45 लाख का सोना; राज खुला तो मचा हड़कंप
आरोपियों को भेजा गया जेल। जागरण
आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे ट्रेन, स्टेशन, बस स्टाप, सब्ज़ी मंडी और भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर सक्रिय रहते थे। भीड़ का फायदा उठाकर बच्चों की मदद से झोले से यात्रियों के मोबाइल निकाल लेते थे। चोरी के मोबाइल फोन को सस्ते दामों पर झारखंड और पश्चिम बंगाल में खपाया जाता था।
इसे भी पढ़ें- दो दिन में पैडलेगंज-फिराक चौराहा फोरलेन का निर्माण पूरा करने का आदेश, कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश
गिरोह ने गोरखपुर जिले में 150 से अधिक मोबाइल फोन चोरी करने की बात स्वीकार की है। दोपहर बाद नाबालिगों को बाल सुधार गृह और वयस्क आरोपितों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।