Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: दो दिन में पैडलेगंज-फिराक चौराहा फोरलेन का निर्माण पूरा करने का आदेश, कमिश्नर ने दिए सख्त निर्देश

    Updated: Sun, 18 May 2025 01:20 PM (IST)

    कमिश्नर अनिल ढींगरा ने गोरखपुर में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। पैडलेगंज- छात्रसंघ फोरलेन का लोकार्पण जल्द होगा। गोरखनाथ ओवरब्रिज का निर्माण जून तक पूरा करने का लक्ष्य है। नकहा ओवरब्रिज और खजांची पुल का काम भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए ताकि यातायात सुगम हो सके।

    Hero Image
    आयुक्त सभागार में विकास कार्यों की वीडियोकांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करते कमिश्नर अनिल ढींगरा

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कमिश्नर अनिल ढींगरा ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि दो दिन में पैडलेगंज- छात्रसंघ चौराहा होते हुए फिराक गोरखपुरी चौराहा तक निर्माणाधीन फोरलेन के बचे हुए सभी कार्य दो दिन में पूरे कर लिए जाएं। इस फोरलेन मार्ग का जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों लोकार्पण की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिश्नर ने शनिवार को वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिए गोरखपुर में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ ओवरब्रिज, बरगदवां से भगवानपुर नकहा ओवरब्रिज, खजांची चौराहा, हार्बर्ट बांध, विरासत गलियारा, असुरन पिपराइच मार्ग सहित सभी विकास परियोजनाओं की प्रगति पूछने के साथ ही इनके निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।

    समीक्षा के दौरान सड़क से जुड़ी कुछ परियोजनाओं की धीमी प्रगति की वजह पेड़ों का समय से पातन नहीं हो पाना बताया गया। इसपर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वन निगम के अधिकारियों को पेड़ाें के पातन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

    फोरलेन काम जल्द पूरा करने के निर्देश। जागरण


    निर्धारित समय से एक माह देर से चल रहे गोरखनाथ ओवरब्रिज की सुस्त रफ्तार पर भी कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिया कि श्रमिकों और जरूरी संसाधनों को बढ़ाकर हर हाल में जून तक रेल लाइन के ऊपर बचे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा करने के साथ ही अन्य कार्य भी पूरे कर लिए जाएं।

    इसे भी पढ़ें- नौका विहार घूमने जाने से रोकना लोगों को पड़ा भारी, युवती ने खाया जहरीला पदार्थ; मौत

    अप्रैल 2023 में इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। 127.87 करोड़ की लागत वाले 600 मीटर लंबे और 7.5 मीटर चौड़े इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अप्रैल में ही पूरा कर लेना था। इस ओवरब्रिज का निर्माण हो जाने से आवागमन सुगम होने के साथ ही गोरखनाथ क्षेत्र में जाम की समस्या भी खत्म हो जाएगी।

    इसी तरह कमिश्नर ने नकहा ओवरब्रिज के बरगदवां साइड का एप्रोच मार्ग का निर्माण जल्द पूरा करने के साथ ही अगले माह तक एक लेन पर आवागमन शुरू कर देने का निर्देश दिया। खजांची ओवरब्रिज की समीक्षा के दौरान पाया गया कि इसका ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। सिर्फ एप्रोच और रिटेंनिंग वाल का कुछ काम बाकी है। कमिश्नर ने सेतु निगम के अधिकारियों को अगले माह तक इन कार्यों काे भी पूरा कर संचलन शुरू करने का निर्देश दिया।

    इसे भी पढ़ें- UP News: शौक के लिए कर्मचारी बना चोर, जौहरी की दुकान से चुरा लिया था 45 लाख का सोना; राज खुला तो मचा हड़कंप