Gorakhpur News: नौका विहार घूमने जाने से रोकना लोगों को पड़ा भारी, युवती ने खाया जहरीला पदार्थ; मौत
गोरखपुर के सहजनवां में एक युवती को नौका विहार जाने से मना करने पर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन बचाया नहीं जा सका। वहीं गोरखपुर में बिहार का एक किशोर नौकायन घूमने गया और लापता हो गया है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, भीटीरावत। महुआपार तेतरिया की रहने वाली युवती को नौका विहार जाने को नहीं मिला तो उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबियत बिगड़ने पर स्वजन सीएचसी से मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सहजनवां थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तेतरिया निवासी राजेंद्र के घर वैवाहिक कार्यक्रम था। इसमें सभी रिश्तेदार भी जुटे थे। कार्यक्रम खत्म होने पर शुक्रवार को रिश्तेदार रामगढ़ताल स्थित नौका विहार घूमने की तैयारी कर रहे थे। राजेंद्र की इकलौती पुत्री संजू ने भी रिश्तेदारों के साथ जाने को कहा। लेकिन, स्वजन ने मना कर दिया।
इसके बाद वह नाराज होकर गेहूं में रखा जहरीला पदार्थ खा ली। थोड़ी देर बाद जब उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो स्वजन को पता चला। आनन-फानन में सहजनवां सीएचसी लेकर गए, जहां गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान संजू की मौत हो गई। संजू की अभी शादी नहीं हुई थी। वह पांच भाई एक बहन थे।
इसे भी पढ़ें- UP पुलिस की बड़ी चूक, दूसरे के वारंट पर भाजपा नेता को भेजा लॉकअप
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
नौकायन घूमने निकला बिहार का किशोर गायब, केस दर्ज
बिहार के पश्चिमी चंपराण शिकारपुर का रहने वाला सत्य प्रकाश सिंह नौकायन से गायब हो गया। स्वजन को बताकर वह गुरुवार को घूमने निकला था। देर रात तक वापस नहीं आने पर पिता राजेश कुमार ने खोजबीन शुरु की। नहीं मिलने पर शुक्रवार को गुलरिहा थाने में तहरीर देकर अज्ञात के विरूद्ध अपहरण का केश दर्ज कराया।
इसे भी पढ़ें- Indian Railway: सिद्धार्थनगर समेत भारतीय रेलवे के 103 अमृत भारत स्टेशन तैयार, 22 मई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
राजेश ने बताया कि वह गुलरिहा के हरसेवकपुर नंबर दो कालोनी शताब्दीपुरम में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते है। गुरुवार की शाम 5:30 बजे उनका बेटा सत्य प्रकाश सिंह नौकायन घूमने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। आसपास ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला।
बेटे के पास जो मोबाइल फोन मौजूद है वह कभी बंद बता रहा है तो कभी चालू बता रहा है। चालू होने के दौरान फोन करने पर नहीं उठा रहा। गुलरिहा थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज कर किशोर की तलाश चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।