Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railway: सिद्धार्थनगर समेत भारतीय रेलवे के 103 अमृत भारत स्टेशन तैयार, 22 मई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

    Updated: Sat, 17 May 2025 10:16 PM (IST)

    Indian Railway पूर्वोत्तर रेलवे के सिद्धार्थनगर समेत 103 अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इनका उद्घाटन करेंगे। स्टेशनों को सांस्कृतिक विरासत के अनुसार सजाया गया है और यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएँ मिलेंगी। इस योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे में गोरखपुर जंक्शन समेत 58 स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है।

    Hero Image
    सिद्धार्थनगर समेत भारतीय रेलवे के 103 अमृत भारत स्टेशन तैयार

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के सिद्धार्थनगर, सुरेमनपुर और थावे समेत भारतीय रेलवे के 103 अमृत भारत स्टेशन बनकर तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुनर्विकसित अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। रेलवे प्रशासन ने उद्घाटन को लेकर अपनी तैयारी आरंभ कर दी है। स्टेशनों को सजाया और संवारा जा रहा है। अमृत भारत स्टेशनों पर सांस्कृतिक विरासत और उत्कृष्ट वास्तुकला झलक रही है। स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों को क्षेत्रीयता का अहसास होगा। यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे में दो हजार करोड़ रुपये से गोरखपुर जंक्शन समेत 58 स्टेशनों का पुनर्विकास हो रहा है। लखनऊ मंडल के 22, वाराणसी मंडल के 19 तथा इज्जतनगर मंडल के 17 स्टेशन शामिल हैं, जिसमें 12 का नवनिर्माण पूरा हो चुका है।

    यूपी के 157 स्टेशन शामिल

    50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर इन स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। भारतीय रेलवे स्तर पर देश भर में 1,350 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 157 स्टेशन सम्मिलित हैं।

    अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर उच्चस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसमें स्टेशन फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, प्रसाधन केंद्र, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), पार्किंग एवं हरित ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण के अनुकूल भवन आदि अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार के लिए योजना तैयार की गई है।

    चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जा रहा है। रेल मंत्रालय अमृत भारत के रूप में विकसित हो रहे स्टेशनों के लिए आमजन से भी सुझाव मांग रहा है। रेलवे बोर्ड वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर ''''सुझाव दो आपका स्टेशन कैसा हो'''' लिंक के माध्यम से आम लोगों की राय आमंत्रित कर रहा है।

    अमृत भारत योजना में शामिल पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन

    गोरखपुर जंक्शन, गोमती नगर, बादशाहनगर, ऐशबाग, सीतापुर, बस्ती, मगहर, तुलसीपुर, खलीलाबाद, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, लखीमपुर, बढ़नी, स्वामीनारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, बहराइच, गोला गोकरननाथ, मैलानी, लखनऊ सिटी, डालीगंज, गोंडा, आनन्द नगर, वाराणसी सिटी, बनारस, बलिया, आजमगढ़, देवरिया सदर, मऊ, सीवान, बेलथरा रोड, गाजीपुर सिटी, सलेमपुर, कप्तानगंज, भटनी, मैरवा, सुरेमनपुर, थावे, छपरा, एकमा, मसरख, खोरासन रोड, लालकुआँ, कासगंज, फर्रुखाबाद, बरेली सिटी, कन्नौज, काशीपुर, पीलीभीत, बदायूँ, इज्जतनगर, बहेड़ी, हाथरस सिटी, गुरसहायगंज, किच्छा, रामनगर, टनकपुर, काठगोदाम एवं उझानी।

    इन अमृत भारत स्टेशनों का पीएम करेंगे उद्घाटन

    सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, स्वामीनारायण छपिया, रामघाट हाल्ट, मैलानी जंक्शन, गोला गोकर्णनाथ, सुरेमनपुर, थावे, बरेली सिटी, इज्जतनगर, हाथरस सिटी और उंझानी।