UP पुलिस की बड़ी चूक, दूसरे के वारंट पर भाजपा नेता को भेजा लॉकअप
कैंपियरगंज में भाजपा मंडल मंत्री अजय कुमार तिवारी को पुलिस ने ग़लत वारंट पर हिरासत में लिया। तिवारी ने एसएसआई मनीष तिवारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। जांच में पता चला कि वारंट किसी और के नाम पर था। एसपी उत्तरी ने मामले की जांच सीओ कैंपियरगंज को सौंपी है। तिवारी ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, कैंपियरगंज। भाजपा के मंडल मंत्री अजय कुमार तिवारी को पुलिस ने दूसरे व्यक्ति के वारंट के आधार पर हिरासत में ले लिया और लॉकअप में डाल दिया। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय पहुंचे भाजपा नेता ने एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र देकर थाने के एसएसआइ मनीष तिवारी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और यह पूरी घटना सीसीटी कैमरे में कैद है। सीओ कैंपियरगंज मामले की जांच कर रहे हैं।
अजय तिवारी के मुताबिक, 15 मई को वह किसी काम से थाने पहुंचे थे। तभी एसएसआइ मनीष तिवारी ने उन्हें वारंट दिखाकर पकड़ा और उनका मोबाइल फोन छीनते हुए चाभी मंगवा कर लाकअप में डाल दिया गया।जब उन्होंने विरोध करते हुए जांच कराने की मांग की तो उनके साथ कथित तौर पर गाली गलौज और अभद्रता की गई। बाद में जब वारंट की छानबीन हुई तो पता चला कि वह किसी और का है।इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
इसे भी पढ़ें- UP News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का भाजपा पर हमला, बोले- बब्बन सिंह जैसे लोग खुलेआम घूम रहे
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जागरण
अजय तिवारी का कहना है कि दो माह पहले उन्होंने एसएसआइ मनीष तिवारी के अनैतिक कृत्य की शिकायत तत्कालीन एसएसपी से की थी। इस मामले में जांच भी हुई थी, जिससे वह नाराज थे।इसी वजह से उन्हें सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया।
इसे भी पढ़ें- यूपी में अवैध प्लाटिंग पर चला GDA का बुलडोजर, एक महीने में रिकॉर्ड तोड़ हुई कार्रवाई
लगा मानसिक आघात,दर्ज करें मुकदमा :
प्रार्थना पत्र में अजय तिवारी ने लिखा कि इस घटना से उन्हें सामाजिक व मानसिक आघात पहुंचा है।साथ ही उनकी छवि भी खराब हुई है।एसएसआइ मनीष तिवारी के साथ ही उनका सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
पूरे मामले की जांच सीओ कैंपियरगंज को सौंपी गई है।थाने में लगे सीसी कैमरे के फुटेज की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। - जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव,एसपी उत्तरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।