Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: पोखरे में मिला दो माह से लापता व्यक्ति का शव, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम; हत्या की आशंका

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla
    Updated: Tue, 18 Feb 2025 07:16 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खजनी के पड़ियापार गांव में दो महीने से लापता मोहन का शव सोमवार शाम को पोखरे में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। गुस्साए ग्रामीणों ने खजनी-सिकरीगंज मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पोखरे में मोहन का शव मिलने के बाद आक्रोशित स्वजन, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। जागरण

    जागरण संवाददाता, खजनी। खजनी के पड़ियापार गांव के रहने वाले मोहन(40) का शव सोमवार की शाम छह बजे पोखरे में उतराया मिला। वह दो माह से लापता था। उसकी हत्या करके शव को पोखरे में फेंकने की आशंका स्वजनों ने जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने स्वजन संग खजनी सिकरीगंज मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इससे 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा। मृतक की पत्नी ने गांव के चार लोगों पर पति की हत्या करके पोखरे में शव फेंकने का आरोप लगाते हुए सीओ को तहरीर दी। दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

    दो माह पूर्व 17 दिसंबर 2024 को मोहन अचानक लापता हो गया था। उसकी तलाश करके स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी। उस समय गांव में चर्चा होने हुई कि वह किसी के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। तभी शोर मचाने पर भागकर पोखरे में कूद गया।

    मोहन का शव मिलने के बाद खजनी सीओ को तहरीर देते स्वजन। जागरण


    सूचना पर पुलिस ने राज्य आपदा मोचन बल की मदद लेकर पानी में उसकी तलाश कराई, लेकिन पता नहीं चला। मोहन की गुमशुदगी दर्ज करके पुलिस छानबीन में जुटी रही।

    इसे भी पढ़ें- प्यार का दर्दनाक अंत: जेल में बंद प्रेमी के घर रात भर रही किशोरी, सुबह हो गई मौत

    सोमवार की शाम छह बजे पोखरे में एक शव देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। इसकी जानकारी होने पर मोहन की पत्नी रीना देवी पहुंची। शव को देखते ही वह दहाड़ मारकर रोने लगी। कई दिनों से पानी में पड़े होने से शव फूल गया था। मृतक के शरीर पर कपड़ों को देखकर उसने शव की पहचान अपने पति के रूप में की।

    उसने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व उसके पति को गांव के ही चार लोग उसके सामने बुलाकर ले गए थे। इसके बाद से उनका कहीं पता नहीं चल रहा था। लोगों ने हत्या करके मोहन का शव पोखरे में फेंकने की आशंका जताते हुए सिकरीगंज - खजनी मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हत्यारोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी पाकर पहुंचे सीओ उदय प्रताप सिंह और खजनी थानेदार अर्चना सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर रास्ता खुलवाया।

    मृतक मोहन निषाद की फाइल फोटो। सौ. स्वजन।


    इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: शादी से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, गांव के तीन युवकों पर आरोप; पुलिस जांच में जुटी

    पाेखरे से निकला शव दो माह पुराना नहीं लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। डीएनए जांच के लिए शव का नमूना लिया जाएगा। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। -उदय प्रताप सिंह, सीओ खजनी

    दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

    मोहन की पत्नी ने गांव के ही चार लोगों पर पति की हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुट गई। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा। मोहन के तीन बेटे सूरज (18), शिवानंद (15), किसन (12) और बेटी सीता (14) है। पिता के मौत की सूचना से बच्चे रो रोकर बेहाल हो गए हैं।