Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: शादी से लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, गांव के तीन युवकों पर आरोप; पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 09:51 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रविवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों ने गांव के तीन युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुल‍ि‍स ने पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है। पुल‍िस कहना है क‍ि जल्‍द मामले का पर्दाफाश क‍िया जाएगा।

    Hero Image
    घटना के बाद रोते-बि‍लखते मृतक के पर‍िजन।

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बेलघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सोपाई में रविवार देर रात करीब 2 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अभिषेक सिंह उर्फ चंचल सिंह (31), पुत्र शंभु सिंह के रूप में हुई है। इस हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। परिवार के लोग गांव के तीन युवकों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पूछताछ के लिए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक सिंह रविवार रात गांव के ही तीन युवकों के साथ एक शादी समारोह में शामिल हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया है कि अभिषेक और उसके साथ गए युवकों के बीच शादी समारोह के दौरान या लौटते वक्त कोई विवाद हुआ था। इसके बाद रात करीब 2 बजे उसे गोली मार दी गई। हत्या बेहद करीब से अंजाम दी गई। हमलावरों ने बाईं तरफ से सटाकर सीने में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत गई। स्वजन का आरोप है कि शादी समारोह में साथ गए तीनों युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है।

    रंजिश या कोई और विवाद

    पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि हत्या का कारण कोई पुरानी रंजिश, पैसों का लेन-देन या व्यक्तिगत दुश्मनी थी। पुलिस सभी संदिग्ध लोगों के बयान को क्रॉस-चेक कर रही है और कई अहम सुराग जुटाए जा रहे हैं।

    इन बिंदुओं पर चल रही जांच

    • मोबाइल फोन बना अहम सुराग: अभिषेक सिंह का मोबाइल फोन गायब है, जिससे पुलिस इसे हत्या से जुड़ा अहम सुराग मान रही है। फोन की लोकेशन ट्रेस करने के लिए सर्विलांस टीम सक्रिय हो गई है।
    • सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं: शादी समारोह और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि अंतिम बार अभिषेक के साथ कौन था।
    • कॉल डिटेल (सीडीआर) की जांच: पुलिस अभिषेक के अंतिम कॉल और मैसेज की डिटेल्स निकाल रही है, जिससे पता लगाया जा सके कि हत्या से ठीक पहले उसकी किससे बातचीत हुई थी।

    परिवार में मातम और गांव में आक्रोश 

    हत्या के बाद गांव में डर और गुस्से का माहौल है। मृतक के परिजन सदमे में हैं और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिवार का कहना है कि अभिषेक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में उसकी हत्या क्यों की गई, यह बड़ा सवाल बना हुआ है।

    आरोप‍ियों की जल्‍द ग‍ि‍रफ्तारी का दावा

    एसएपी उत्तरी ज‍ितेंद्र कुमार ने बताया क‍ि पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की तह तक पहुंचने में जुटी है। घटना से जुड़े कई अहम सुराग मिल चुके हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच को और गति मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: प्यार का दर्दनाक अंत: जेल में बंद प्रेमी के घर रात भर रही किशोरी, सुबह हो गई मौत