प्यार का दर्दनाक अंत: जेल में बंद प्रेमी के घर रात भर रही किशोरी, सुबह हो गई मौत
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किशोरी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई जब वह अपने प्रेमी के घर रात बिताने गई थी। प्रेमी पहले से ही जेल में बंद था। सुबह उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई बाजार। चौरी चौरा क्षेत्र की रहने वाली किशाेरी की शनिवार को रहस्यमय परिस्थिति में मृत्यु हो गई। वह शुक्रवार की रात अपने प्रेमी आकाश निषाद के घर पहुंची थी, जो पहले से जेल में बंद है। रात में उसकी तबीयत बिगड़ गई। सुबह स्थिति गंभीर होने पर युवक की मां उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर ले गई,जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, एसपी उत्तरी मामले की जांच कर रहे हैं।
17 वर्षीय किशोर की जान पहचान दो वर्ष पहले शादी समारोह में बलुहट्टा गांव के आकाश निषाद से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए, लेकिन इस रिश्ते को लड़की के परिवार ने स्वीकार नहीं किया। इसी को लेकर लड़की के परिजनों ने आकाश के विरुद्ध 25 जनवरी 2025 को चौरी चौरा थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आकाश के जेल जाने से आहत होकर किशोरी भी घर छोड़कर चली गई थी।खोजबीन करने पर जब पता नहीं चला तो स्वजन ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। चौरी चौरा पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन शुक्रवार की रात अचानक वह बलुहट्टा स्थित आकाश के घर पहुंच गई। प्रेमी की गैर मौजूदगी में उसकी मां ने काजल को बगल की दुकान से दवा लाकर दी। लेकिन, शनिवार सुबह उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई, उसे उल्टियां होने लगीं।
इसे भी पढ़ें- UP News: संभल के दो तस्करों पर गैंगस्टर का केस, पुलिस जब्त कराएगी संपत्ति
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
अपहृत किशोरी की मृत्यु होने की जानकारी मिलने के बाद एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार, सीओ चौरी चौरा व झंगहा थानेदार के साथ मौके पर पहुंचे। आकाश की मां से पूछताछ कर घटना की जानकारी लेने के बाद गांव के लोगों से भी घटना के बारे में बात की।
.jpg)
प्रेम का दर्दनाक अंत। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
एसपी उत्तरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु की वजह स्पष्ट होगी। इस मामले के हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है।
पति से दूर रहने की चेतावनी दी तो प्रेमिका ने सिर फोड़ दिया
एम्स थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की पूर्व प्रेमिका पर घर में घुसकर हमला करने और सिर फोड़ने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसने पति को प्रेमिका से दूर रहने के लिए कहा, जिससे नाराज होकर प्रेमिका घर आई और मारपीट कर दी।
पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एम्स इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसके पति का गांव की ही एक लड़की से पहले प्रेम संबंध था। दोनों के बीच बातचीत होती थी, लेकिन जब पत्नी को इस बारे में पता चला तो उसने पति को सख्त हिदायत दी और प्रेमिका से दूर रहने के लिए कहा।
इसे भी पढ़ें- UP News: इंदौर की डबल मनी कंपनी ने गोरखपुर में मचाया हड़कंप, निवेशकों के करोड़ों लेकर हुए फरार
पति ने प्रेमिका से बातचीत बंद कर दी, लेकिन जब महिला ने इस मामले में दखल दिया तो प्रेमिका नाराज हो गई।शुक्रवार को वह घर पहुंची और विवाद करने लगी।विरोध करने पर डंडे से हमला कर सिर फोड़ दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई।
महिला का आरोप है कि हमले के बाद प्रेमिका ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।